मुख्य बातें
गुवाहाटी में असम राज्य चिड़ियाघर प्राधिकरण ने सर्दियों के दौरान जानवरों को गर्म रखने के लिए हीटर लगाए हैं. चिड़ियाघर कर्मचारी आर डेका ने बातचीत के क्रम में बताया कि हमने यहां जानवरों के लिए हीटर की व्यवस्था की है और अन्य निवारक उपाय किए हैं ताकि वे ठंड से पीड़ित न हों. 26 नवंबर को एयर इंडिया के यात्री के पेशाब करने का मामले के आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है.
