Breaking News Updates : दिल्ली के शकरपुर में एक तेज रफ्तार कार पलट गई है. हादसे में दो लड़कियों की मौत की खबर है. महाराष्ट्र में बोले सीएम उद्धव ठाकरे, हिन्दुओं को बांटने की कोशिश कर रही बीजेपी. भीषण गर्मी का कहर, ओड़िशा में सुबह 6 से 9 बजे तक खुलेंगे स्कूल. ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.
दिल्ली में कोरोना के 1485 नये मामले सामने आये हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 1204 लोग स्वस्थ हुए हैं. अच्छी बात यह है कि एक भी व्यक्ति की इस दौरान मौत नहीं हुई. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5997 हो गयी है. पॉजिटिविटी रेट 4.89 फीसदी रही.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार रात कनाडा के मरखम में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जहां सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. मोदी ने भारत के साथ सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए प्रवासी भारतीयों द्वारा एक ‘महान पहल’ के रूप में प्रतिमा का अनावरण किए जाने संबंधी कदम का स्वागत किया.
अमेरिका के मिसिसिपी में एक उत्सव के दौरान की गयी गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. हिंड्स काउंटी शैरिफ टायरी जोंस ने सोशल मीडिया पर बताया कि कई लोगों को शनिवार रात को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. जोंस ने कहा कि यह घटना मिसिसिपी में हुई, जहां एक उत्सव का आयोजन किया जा रहा था.
‘एसोसिएटेड प्रेस’ द्वारा विश्लेषित की गयी सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि यूक्रेन के संदिग्ध हमलों के बाद रूस में यूक्रेन की सीमा के पार तेल डिपो को नुकसान पहुंचा है. शनिवार की तस्वीरें ब्रांस्क में दो साइटों पर हुए नुकसान को स्पष्ट कर रही हैं. सोमवार को हुए विस्फोट ने कई टैंकों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे आसपास का मैदान जल गया.
अमेरिका के कंसास के कुछ हिस्सों में आये बवंडर ने सैकड़ों मकानों और इमारतों को क्षतिग्रस्त कर दिया. कई लोग घायल हो गये, जबकि 15,000 से अधिक लोगों के घरों की बिजली गुल हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि बवंडर के बीच कंसास लौट रहे ओकलाहोमा मौसम विज्ञान विश्वविद्यालय के तीन छात्र शुक्रवार शाम एक हादसे में मारे गये. ओक्लाहोमा हाईवे पेट्रोल रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास निवासी निकोलस नायर (20), इलिनॉइस निवासी गेविन शॉर्ट (19) और इंडियाना के रहने वाले ड्रेक ब्रूक्स (22) की शुक्रवार रात 11:30 बजे के करीब एक दुर्घटना में मृत्यु हो गयी.
जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सुरक्षा बलों ने मिलकर लश्कर ए तैयबा के लिए काम करने वाले आतंकवादी यामिन यूसुफ भट को गिरफ्तार किया है. वह कुलगाम के गाड़िहामा का रहने वाला है. उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि उसके पास से एक पिस्टल, दो ग्रेनेड और पिस्टल की 51 राउंड गोलियां बरामद हुई हैं.
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पाकल दुल जलविद्युत परियोजना के तहत अरजी नाला में अवैज्ञानिक तरीके से कूड़े के ढेर के लिए ‘एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड’ और ‘लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड’ को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने का निर्देश देने संबंधी अपने आदेश को वापस लेने से इंकार कर दिया है. एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति एके गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि जब आवेदकों ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया और नियमों का उल्लंघन किया है, तो वे दायित्व से नहीं बच सकते.
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि, 3 मई को पीएम मोदी कोपेनहेगन दौरे पर जाएंगे. ये प्रधानमंत्री की डेनमार्क की पहली यात्रा होगी, लेकिन डेनमार्क के प्रधानमंत्री के साथ उनकी तीसरी समिट लेवल बातचीत और चर्चा द्विपक्षीय मुद्दों और वैश्विक और क्षेत्रीय हित के मुद्दों पर केंद्रित होगी. बता दें, कल पीएम मोदी यूरोप रवाना हो रहे हैं. वो जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा करेंगे.
जनरल मनोज पांडे ने भारतीय सेना की कमान संभाल ली है. उन्होंने कहा कि, मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मुझे थल सेना के नेतृत्व का दायित्व सौंपा जा रहा है जिसे मैं पूरी विनम्रता से स्वीकार करता हूं. भारतीय सेना का एक गौरवशाली इतिहास रहा है जिसने देश की सुरक्षा और अखंडता को कायम रखने के कार्य में बखूबी काम किया है.
रुस और यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई और तेज होती जा रही है. ताजा खबर है कि यूक्रेन ने रशियन एयरफोर्स के 9 ठिकानों पर किया हमला किया है. हमले में रूस के दो SU-25 और सात UAV के नष्ट होने की खबर आ रही है. गौरतलब है कि रूस भी लगातार यूक्रेन के शहरों को निशाीना बना रहा है. (आजतक)
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पंजाब के किसान नेताओं का एक जत्था यूपी के लखीमपुर खीरी जाएगा. किसानों का जत्था चार मई को पंजाब से रवाना होगा. किसान संगठन एसकेएन के बैनर तले लखीमपुर खीरी जाएंगे. किसान नेता लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के लिए न्याय की मांग करेंगे.
ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक अपराधी घायल हुआ. अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ADCP ने बताया, जांच के दौरान एक स्कूटी को रोका गया लेकिन स्कूटी पर सवार बदमाश बैरियर को पार करते हुए पुलिस पर गोली चलाने लगा. ADCP विशाल पांडे ने बताया कि, कॉस फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी. वह गैंग बनाकर काम करता है, गैंग में 4 सदस्य है, कोई भी सवारी के साथ ये घुल मिल जाते हैं और उन्हें अपने गाड़ियों में बैठाकर और आगे जाकर उनके नाम पर चेकिंग के नाम पर पैसा रख लेते हैं और उसके बाद यात्री को धक्का दे देते हैं.
मिजोरम में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात है कि कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है. मिजोरम में कोरोना के 2,27,453 कुल मामले है. जिसमें एक्टिव केस की संख्या 668 है. जबकि 2,26,089 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं. कोरोना से अबतक 696 लोगों की मौत हुई है.