By Elections 2022 भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को बिहार, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के लोकसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोलन लोकसभा और पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और बिहार की एक-एक सीट में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की है.
बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह की ओर से आज जारी की गई सूची के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आसनसोल लोकसभा सीट के उपचुनाव में अग्निमित्रा पाल को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के बालीगंज से केया घोष को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. आसनसोल से बीजेपी की उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल विधायक होने के साथ-साथ मशहूर फैशन डिजाइनर भी हैं. इस बार फिर बीजेपी ने अहिंदी भाषी नेता को ही प्रत्याशी बनाया है. भाजपा आसनसोल सीट से दो बार चुनाव जीत चुकी है और दोनों बार अहिंदी भाषी नेता बाबुल सुप्रीयो ही थे. बाबुल सुप्रियो ने भाजपा को छोड़कर टीएमसी ज्वाइन कर ली है. वहीं, आसनसोल सीट से टीएमसी ने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
Pabitra Margherita (Assam), Dr Sikandra Kumar (Himachal Pradesh), S Phangnon Konyak (Nagaland) and Dr Manik Saha (Tripura) has been chosen for the 2022 Rajya Sabha biennial elections: Arun Singh, BJP National General Secretary pic.twitter.com/36t93qg73j
— ANI (@ANI) March 18, 2022
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार की बोचहां सीट से आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है. पार्टी ने प्रदेश महासचिव और पूर्व विधायक बेबी कुमारी के नाम पर अपनी स्वीकृति दी है. माना जा रहा है कि 23 मार्च को बेबी कुमारी भाजपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगी.
महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सत्यजीत (नाना) शिवाजीराव कदम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की. बता दें कि सभी सीटों पर 12 अप्रैल को वोटिंग होगी, जिसके परिणाम 16 अप्रैल को आएंगे.
वहीं, राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए बीजेपी ने 4 राज्यों में अपने उम्मीदवारों का भी एलान कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शुक्रवार को लिस्ट जारी करते हुए जानकाी दी कि असम से पबित्रा मार्गरीटा, हिमाचल प्रदेश से डॉ. सिकंदर कुमार, नागालैंड से एस फैंगनोन कोन्यक और त्रिपुरा से डॉ. माणिक साहा को चुना या गया है.