13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसआइएस से जुडने की धमकी देने वाला शख्स दिल्ली से गिरफ्तार

नयी दिल्ली : आतंकी संगठन आइएसआइएस से जुडने जा रहे पत्रकार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने इसे बसंत बिहार से गिरफ्तार किया है. व‍ह 3 अगस्त को मुंबई से दिल्ली आया था. मुंबई पुलिस को इस शख्स की तलाश थी. इसने सिलसिलेवार विस्फोट के अभियुक्त याकूब […]

नयी दिल्ली : आतंकी संगठन आइएसआइएस से जुडने जा रहे पत्रकार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने इसे बसंत बिहार से गिरफ्तार किया है. व‍ह 3 अगस्त को मुंबई से दिल्ली आया था. मुंबई पुलिस को इस शख्स की तलाश थी.

इसने सिलसिलेवार विस्फोट के अभियुक्त याकूब मेमन की फांसी नहीं रोके जाने पर आतंकी संगठन आइएसआइएस से कथित तौर पर जुडने की धमकी दी थी. अपराध शाखा के एक सूत्र ने बताया कि फेसबुक पेज पर यह धमकी पोस्ट की गयी थी.

कुछ दिनों पहले इसका पता तब चला जब एक सोशल मीडिया यूजर ने लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट के बारे में पुलिस को सूचित किया. इसके बाद अपराध शाखा ने उस इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस का पता लगा लिया जहां से यह कमेंट पोस्ट किया गया. साइबर प्रकोष्ठ मामले की जांच कर रही थी. पुलिस ने मामले में आगे जानकारी देने से इनकार कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें