नयी दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तेलंगाना में प्रस्तावित ‘किसान पदयात्रा’ तीन दिनों के लिए टाल दी गई है. संसद के बजट सत्र की अवधि तीन दिन बढाए जाने के मद्देनजर राहुल की पदयात्रा के कार्यक्रम को टाला गया है.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एक बयान में कहा गया, ‘‘लोकसभा सत्र की अवधि बढाए जाने के मद्देनजर तेलंगाना में राहुल गांधी की किसान पदयात्र का कार्यक्रम 11-12 मई से टालकर 14-15 मई कर दिया गया है.’’
बयान के मुताबिक राहुल 14 मई को तेलंगाना पहुंचेंगे और अगले दिन सुबह पदयात्रा की शुरुआत करेंगे. किसानों के मुद्दे पर राहुल की पदयात्रा का यह दूसरा चरण होगा. राहुल ने 30 अप्रैल को विदर्भ में पदयात्र की थी. इससे पहले, राहुल ने पंजाब की अनाज मंडियों का दौरा किया था. तेलंगाना में वह किसानों एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से मुलाकात करेंगे और उनके घर जाएंगे.
जिन पांच गांवों – वडियल, रचापुर, पोट्टुपल्ली, लक्ष्मणचंदा और कोराटीकल-का वह दौरा करेंगे वह आदिलाबाद जिले में है. पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ इस पदयात्रा का समापन होगा.