27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस-एनसीपी के गंठबंधन की गांठ पड़ सकती है ढीली

मुंबई: महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और एनसीपी की बैठक आज भी बेनतीजा रही. यह बैठक काफी महत्वपूर्ण थी लेकिन कोई भी पार्टी झुकने को तैयार नहीं. एनसीपी 144 सीट से कम पर मानती नहीं दिख रही है वहीं कांग्रेस उसे 129 सीट से ज्यादा देने को तैयार नहीं है. […]

मुंबई: महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और एनसीपी की बैठक आज भी बेनतीजा रही. यह बैठक काफी महत्वपूर्ण थी लेकिन कोई भी पार्टी झुकने को तैयार नहीं. एनसीपी 144 सीट से कम पर मानती नहीं दिख रही है वहीं कांग्रेस उसे 129 सीट से ज्यादा देने को तैयार नहीं है.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एनसीपी 138 सीट पर मान सकती है. वहीं कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि दोनों पार्टियों ने पिछले तीन चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए हमें साथ मिलकर चलना चाहिए. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद उसके सहयोगी उसे कमजारे मानने लगे हैं. पिछले कई दिनों से बैठकों का दौर जारी है लेकिन कुछ बात निकलकर सामने नहीं आ सका है.

एनसीपी का मानना है कि कांग्रेस की इस बार लोकसभा चुनाव में करारी हार हुई है. पार्टी या उसके नेताओं की लोकप्रियता पहले जैसी नहीं है. उसके बड़े नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगे हैं. ऐसे मे एनसीपी को कांग्रेस और अधिक सीटें देने को राजी हो लेकिन वहीं कांग्रेस ने 125 सीटें देने का प्रस्ताव दिया है और कहा है कि इस फार्मूले पर तैयार नहीं होने पर अकेले लड़ेगी.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी एनसीपी को 129 सीट देने का विचार बना रहे हैं. यदि इस बात पर सहमति नहीं बनती है तो कांग्रेस चुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी. खबरों की माने तो आज शाम तक कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकता है.

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री पृथवीराज चौहाण ने भी एनसीपी के साथ गंठबंधन नहीं होने जैसी स्थिति में कांग्रेस सभी सीटों पर चुनाव लडेगी. वहीं दूसरी ओर एनसीपी अपनी मांग पर अड़ी हुई है. 288 सीटों में से वह 144 सीट की मांग कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें