21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओड़िशा में भाजपा के घोषणापत्र में महिलाओं, किसानों, आदिवासियों को प्राथमिकता

भुवनेश्वर : ओड़िशा में विपक्षी भाजपा ने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का वादा करते हुए रविवार को अपना घोषणापत्र जारी किया. संकल्प पत्र नाम से जारी घोषणापत्र में महिलाओं, किसानों और आदिवासियों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का वादा किया गया है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ओड़िशा में 2019 के लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के […]

भुवनेश्वर : ओड़िशा में विपक्षी भाजपा ने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का वादा करते हुए रविवार को अपना घोषणापत्र जारी किया. संकल्प पत्र नाम से जारी घोषणापत्र में महिलाओं, किसानों और आदिवासियों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का वादा किया गया है.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ओड़िशा में 2019 के लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जिसमें महिलाओं को प्राथमिकता दी गयी. पार्टी ने अपने पत्र में वादा किया है कि वह 15 साल से कम उम्र की नाबालिग लड़कियों से बलात्कार के दोषियों को मौत की सजा दिलवायेंगे. भगवा पार्टी ने स्कूली शिक्षा पूरी करनेवाली प्रतिभाशाली लड़कियों को दोपहिया वाहन देने की योजना शुरू करने का भी वादा किया. पार्टी महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की तरफ से लिये गये बकाये कर्जों को एक बार के लिए माफ करेगी और 2,000 करोड़ रुपये की निधि बनायेगी ताकि तीन लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जा सके.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गुंडाराज एवं खनन माफिया से सख्ती से निपटा जायेगा. पार्टी के संकल्प पत्र में कई अन्य बिंदुओं का विशेष उल्लेख करते हुए शाह ने घोषणा की कि किसानों को बिना किसी ब्याज दर के ऋण दिया जायेगा. साथ ही छोटे एवं वंचित किसानों को 3,000 रुपये मासिक पेंशन देने की भी घोषणा की. घोषणापत्र में पुरी को भारत की सांस्कृतिक राजधानी बनाने का भी प्रस्ताव दिया गया है. भाजपा के नौ बिंदुवाले घोषणापत्र में राज्य की वास्तविक क्षमता तलाशने, गरीबों एवं आदिवासियों की समस्याओं के निपटान और ओड़िशा को पर्यटन के लिहाज से अत्यंत विकसित करने समेत तमाम अन्य बातें शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें