नयी दिल्ली : दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के गठबंधन के मुद्दे पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर चल रही बैठक खत्म हो चुकी है.
इस बैठक के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित बिना कुछ बोले निकल गईं. आपको बता दें कि गठबंधन के मुद्दे पर राहुल गांधी ने दिल्ली प्रभारी पीसी चाको और दिल्ली के अध्यक्ष शीला दीक्षित की बैठक बुलायी थी. यह बैठक मंगलवार सुबह 10:30 बजे बुलायी गयी थी.
यहां चर्चा कर दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए नयी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन करने से इन्कार कर दिया. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने हाल ही में गांधी से मुलाकात की थी. कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘आप के साथ चुनाव लड़ने से इन्कार कर दिया’ है.
दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित के उनसे संपर्क नहीं करने के बयान पर केजरीवाल ने कहा, ‘हमने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. दीक्षित इतनी महत्वपूर्ण नेता नहीं हैं.’ उल्लेखनीय है कि कांग्रेस 2014 लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल पायी थी. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना है.