19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा गया मेजर निखिल हांडा

नयी दिल्‍ली : पश्चिमी दिल्ली में सेना के मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी की हत्या के कथित आरोपी मेजर निखिल हांडा को सोमवार को 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने पूछताछ के लिए कोर्ट से 4 दिनों की हिरासत की मांग की थी. शुरू में पटियाला हाउस कोर्ट ने […]

नयी दिल्‍ली : पश्चिमी दिल्ली में सेना के मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी की हत्या के कथित आरोपी मेजर निखिल हांडा को सोमवार को 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने पूछताछ के लिए कोर्ट से 4 दिनों की हिरासत की मांग की थी.

शुरू में पटियाला हाउस कोर्ट ने कस्टडी की मांग वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. लेकिन उसके कुछ देर बाद ही कोर्ट ने कस्‍टडी की मांग को मंजूरी दे दी.

*मेरठ सेपुलिस ने मेजर को दबोचा

मेजर निखिल हांडा को रविवार को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया. रविवार दोपहर को मेरठ शहर में निखिल की कार देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली. तुरंत पुलिस ने छापा मारकर निखिल को मेरठ से हिरासत में ले लिया. कार सहित टीम निखिल को दिल्ली लेकर पहुंची. पूछताछ में आरोपी ने शैलजा की हत्या करने की बात को कबूल कर लिया.

आरोपी ने बताया कि वह शैलजा से शादी करने की इच्छा रखता था , लेकिन शैलजा लगातार शादी से इनकार कर रही थी जिससे वह काफी नाराज था. इधर, अमित की पोस्टिंग यूएन में होने वाली थी. शैलजा पति के साथ विदेश जाती, इससे पहले उसने शैलजा को मौत के घाट उतार दिया. निखिल की तैनाती फिलहाल दीमापुर, नगालैंड में थी, वहीं अमित दिल्ली में तैनात था.

* अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आया निखिल

मेजर अमित द्विवेदी ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में मेजर हांडा को देखा जहां उनकी पत्नी फिजियोथेरेपी के लिए गई थीं और वहां से लापता हो गई थीं. मेजर ने पुलिस को बताया कि उन्हें मेजर हांडा पर संदेह है. इसके बाद पुलिस ने हांडा की तलाश की और पाया कि वह मेरठ छावनी के ऑफिसर्स मेस में छिपा हुआ था और कुछ दोस्तों के संपर्क में था. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम मेरठ पहुंची और मेजर हांडा को हिरासत में लेकर मेरठ की पुलिस को सूचित कर दिया. आरोपी मेजर दीमापुर से करीब 15 दिन पहले इलाज के नाम पर दिल्ली आया था.

* क्‍या कहना है पुलिस का

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मेजर निखिल ने मृतक महिला से मुलाकात की. कार में बैठे – बैठे दोनों के बीच कुछ कहासुनी हो गई और उसने महिला का गला कथित तौर पर रेत दिया और उसे कार से बाहर ढकेल दिया. मेजर के कार में दो चाकू बरामद किए गए जिससे मालूम होता है कि हत्या पूर्वनियोजित थी.

इसे भी पढ़ें…

एकतरफा प्यार में गयी मेजर की पत्नी की जान : जबरन शादी करना चाहता था मेजर निखिल, पढ़ें पूरी कहानी

गौरतलब है कि शनिवार रात दिल्ली छावनी के बरार स्कवायर के पास महिला का शव पाया गया था. उसका गला रेता हुआ था. शुरुआत में पुलिस को सूचना दी गई कि महिला की दुर्घटना में मौत हो गई है. लेकिन बाद में जब उन लोगों ने शव का मुआयना किया तो पता चला कि उसका गला रेता हुआ था.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कथित रूप से उसके चेहरे को एक कार से कुचल दिया था , ताकि यह घटना एक दुर्घटना प्रतीत हो सके. महिला को उसके पति के आधिकारिक वाहन से एक चालक ने कल आर्मी बेस हॉस्पिटल में छोड़ा था. बाद में , जब वह उसे ले जाने के लिए आया तब उसने उसे वहां नहीं पाया और यह पता चला कि वह अपनी फिजियोथेरेपी सत्र में भी शामिल नहीं हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें