11 November Top News: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाका, बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान, एक क्लिक में पढ़ें मंगलवार की टॉप 20 खबरें

11 November Top News: सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में तेज धमाका हुआ. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हैं. इधर बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज है. दिल्ली में प्रदूषण को लेकर राजनीति जारी है. देश के कई हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है. इसी तरह देश-दुनिया से जुड़ी टॉप 20 खबरों को आप यहां एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.

By ArbindKumar Mishra | November 11, 2025 6:56 AM

1. Red Fort Car Blast: लाल किले के पास कार में जोरदार धमाका, 8 लोगों की मौत, 24 घायल

सोमवार 10 नवंबर की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में तेज धमाका हुआ. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हैं. धमाके में कई वाहन जलकर खाक हो गए. पूरी खबर यहां पढ़ें.

2. दिल्ली ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश, कोलकाता और मुंबई में हाई अलर्ट, FSL, NIA और NSG की टीम ने संभाला मोर्चा

दिल्ली में लाल किले के पास खड़ी एक कार में सोमवार शाम जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 लोग घायल हैं. विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही उत्तर प्रदेश, मुंबई और कोलकाता में भी हाई अलर्ट कर दिया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

3. Delhi Blast: दिल्ली धमाके को लेकर एक्शन में पीएम मोदी, घायलों से मिले अमित शाह, NIA जांच का आदेश

दिल्ली में लाल किले के पास खड़ी एक कार में सोमवार शाम जबरदस्त विस्फोट हुआ. घटना को लेकर पीएम मोदी ने फोन पर गृह मंत्री अमित शाह से बात की है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. क्या दिल्ली ब्लास्ट के पीछे आतंकियों का हाथ? जानें अमित शाह ने क्या कहा, घटनास्थल का किया दौरा

दिल्ली के लाल किला के पास हुए विस्फोट की एनआईए जांच कर रही है. घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विस्फोट में घायल हुए लोगों से लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल जाकर मुलाकात की. उन्होंने आतंकवादी एंगल पर भी बयान दिया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

5. तेजप्रताप NDA में शामिल होते हैं तो बिहार की राजनीति पर क्या होगा असर? समझिये पूरा गणित

बिहार की राजनीति में तेजप्रताप यादव के NDA में जाने की अटकलें जोरों पर हैं. अगर ऐसा होता है तो यादव वोट पर सीधा असर पड़ेगा. साथ ही महागठबंधन की एकजुटता पर बड़े सवाल खडे़ हो सकते हैं. पढे़ं पूरी खबर.

6. Bihar Election 2025: 11 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग वाले दिन से भी ज्यादा कड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था

11 नवंबर को दूसरे फेज की वोटिंग है. डीजीपी विनय कुमार के मुताबिक, दूसरे फेज की वोटिंग वाले दिन पहले फेज की वोटिंग वाले दिन से भी ज्यादा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

7. भ्रष्टाचारियों को दिया टिकट, दुर्दांत अपराधियों के साथ साझा किया मंच…, तेजस्वी का PM Modi पर तीखा प्रहार

पटना में चुनाव से एक दिन पहले सियासत का तापमान बढ़ गया. तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे सवाल दागे और सुरक्षा बलों की तैनाती से लेकर पीएम मोदी व अमित शाह तक पर गंभीर आरोप लगाए. पूरी खबर यहां पढ़ें.

8. दूसरे चरण के वोटिंग से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, बोले- जाति, धर्म और पैसे से नहीं पड़ा है वोट

बेतिया में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता अब जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर विकास और सुशासन को प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने बड़े पैमाने पर हुए मतदान को बदलाव की इच्छा बताया और बिहार से भ्रष्टाचार मिटाने की उम्मीद व्यक्त की. पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. ‘तेजस्वी यादव हार के बहाने ढूंढ़ रहे हैं’, RJD नेता के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बिहार के डिप्टी CM का पलटवार

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले पटना में सियासी पारा चढ़ा. तेजस्वी यादव ने भाजपा शासित राज्यों से फोर्स बुलाने का गंभीर आरोप लगाया. जवाब में, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पलटवार करते हुए इसे RJD की संभावित हार की बौखलाहट करार दिया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

10. Heavy Rain Cold Wave Warning: 11,12,13 और 14 नवंबर को इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, शीतलहर की चेतावनी, IMD अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार देश के कुछ राज्यों में 14 नवंबर तक भारी बारिश की संभावना है, तो कुछ राज्यों में भीषण शीतलहर की चेतावनी है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

11. BTech कंप्यूटर साइंस पीछे, इस ब्रांच के ग्रेजुएट्स की लगी लॉटरी, 63 लाख का पैकेज

इंजीनियरिंग की गलियों में इस बार कहानी कुछ अलग ही बन गई है. जो ब्रांच सालों से टॉपर्स की फेवरेट मानी जाती थी, वही अब प्लेसमेंट रिकॉर्ड में पीछे होती नजर आ रही है. BTech कंप्यूटर साइंस जिसे ड्रीम ब्रांच कहा जाता था उसके कई कॉलेज में वह पिछड़ता नजर आने लगा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

12. सरकारी कंपनी में ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी, सैलरी होगी 88000 से शुरू, यहां करें अप्लाई

केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली सरकारी कंपनी में नौकरी पाने का शानदार मौका है. एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ECGC) की तरफ से प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 30 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

13. Dharmendra Net Worth: ‘ही-मैन’ की हेल्थ पर बेटे सनी देओल की टीम ने तोड़ी चुप्पी, करोड़ों की संपत्ति और लग्जरी लाइफस्टाइल भी जानें

धर्मेंद्र की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर दिग्गज अभिनेता के बड़े बेटे सनी देओल की टीम ने सच्चाई बता दी है. इस बीच जानें उनकी करोड़ों की संपत्ति और लग्जरी लाइफस्टाइल की सभी डिटेल्स. पूरी खबर यहां पढ़ें.

14. 21वें दिन ‘थामा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धराशायी, कमाई ने तोड़ी उम्मीदें, जानें कुल कमाई

आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘थामा’ का 21वें दिन का कलेक्शन कुछ खास नहीं है. बॉक्स ऑफिस पर ‘थामा’ की कमाई का ग्राफ नीचे गिरता जा रहा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क ध्वस्त, 7 आरोपी गिरफ्तार; चीनी स्टार पिस्तौल समेत हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीयूएस) संगठनों के एक अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो डॉक्टर समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में विदेशी हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. Delhi Blast पर टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन, मृतकों के परिजनों के लिए की प्रार्थना

भारतीय सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने दिल्ली में हुए धमाके पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

17. Mohammed Shami को मिला सौरव गांगुली का समर्थन, पूर्व कप्तान की अगरकर और गंभीर को सलाह

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब भी सभी फॉर्मेट में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं. उन्होंने उनके टीम में चयन नहीं होने पर आश्चर्य जताया है. गांगुली ने कहा कि शमी ने घरेलू क्रिकेट में भी मैच जीताने का काम किया है. रणजी में उनका कमाल देखा गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

18. न्यूक्लियर बम बनाने से महंगा है टेस्ट करना, निकलता है इतना कचरा कि भर जाए ओलिंपिक के 80 से ज्यादा स्विमिंग पूल

अमेरिका के हैनफोर्ड न्यूक्लियर साइट पर 23 साल की मेहनत और 30 अरब डॉलर खर्च होकर न्यूक्लियर कचरा का निपटान शुरू हुआ है. जानिए न्यूक्लियर बम बनाने और टेस्टिंग की असली लागत, कितना कचरा पैदा होता है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. जेलेंस्की बोले- ट्रंप से नहीं डरता और व्हाइट हाउस में कोई तीखी भी बहस नहीं हुई, ऐसी सफाई देने की नौबत क्यों आई?

हाल ही में एक खबर वायरल हो गई, जिसमें यह दावा किया गया कि जेलेंस्की ट्रंप से डरते हैं, लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने इसे खारिज किया. उन्होंने व्हाइट हाउस में किसी भी तीखी बहस के होने से इनकार किया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

20. झारखंड कांग्रेस की महिला इकाई में बड़ा बदलाव, रमा खलखो बनीं नयी अध्यक्ष, गुंजन सिंह की छुट्टी

कांग्रेस ने अपने संगठन की महिला विंग में बड़ा बदलाव किया है. झारखंड में रमा खलखो को महिला कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया, जबकि मुंबई महिला कांग्रेस की कमान एडवोकेट ट्यूलिप ब्रायन मिरांडा को सौंपी गयी है. कांग्रेस हाईकमान की स्वीकृति के बाद यह आदेश जारी किया गया. पूरी खबर यहां पढ़ें.