23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात चुनाव से पहले राहुल गांधी का प्रमोशन तय, कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने की प्रक्रिया सोमवार से

नयी दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का अध्‍यक्ष बनना तय माना जा रहा है. खबरों की मानें तो 20 नवंबर यानी सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक है और इस बैठक में राहुल गांधी के अध्यक्ष […]

नयी दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का अध्‍यक्ष बनना तय माना जा रहा है. खबरों की मानें तो 20 नवंबर यानी सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक है और इस बैठक में राहुल गांधी के अध्यक्ष बनाने पर फैसला लेने के कयास लगाये जा रहे हैं. सुबह साढ़े दस बजे इस बाबत मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में यह बैठक होनी है.

आपको बता दें कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने की अटकलें लंबे समय से लग रही हैं और कई नेता उन्हें अध्यक्ष बनाने पर अपनी स‍हमति जता चुके हैं. ऐसे में यह केवल औपचारिकता भर है जिस पर सोमवार को मुहर लगना लगभग तय माना जा रहा है. सूत्रों की माने तो 20 नवंबर को सीडब्ल्यूसी में विचार विमर्श के बाद आंतरिक चुनाव कार्यक्रम पर मुहर लगेगी. इसके बाद अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी.

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के सेंट्रल इलेक्शन ऑथोरिटी ने जो प्रस्ताव रखा है उसके हिसाब से नामांकन की अंतिम तारीख़ 24 नवंबर हैं. राहुल के अलावा कोई और नामांकन नहीं आता तो सोमवार को ही मामला साफ हो जाएगा. राहुल गांधी के अलावा यदि कोई और नामांकन दाखिल करता है तो ऐसी स्थिति में नाम वापसी की अंतिम तारीख 1 दिसंबर रखी गयी है. यदि कोई और नामांकन करता भी है पर नाम वापस ले लेता है तो राहुल निर्विरोध कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के लिए चुने जायेंगे.

अध्‍यक्ष पद के लिए 8 दिसंबर को चुनाव होगा और वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी. हालांकि इसकी संभावना न के बराबर दिख रही है कि राहुल के खिलाफ कोई नामांकन दाखिल करेगा. पार्टी सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए राहुल के अकेले उम्मीदवार रहने की संभावना है. पार्टी नेताओं का कहना है कि वैसे अध्यक्ष पद के चुनाव के कार्यक्रम की मंजूरी के लिए सीडब्लयूसी की औपचारिक बैठक बुलाने की जरूरत नहीं है, लेकिन वर्तमान कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की निर्णय करने वाली सर्वोच्च संस्था की मंजूरी लेने का फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें