15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO जाको राखे साइयां, मार सके न कोय: लड़की के ऊपर से गुजरी ट्रेन, देखिए फिर क्या हुआ

मुंबई: मुंबई के कुर्ला स्टेशन पर एक लड़की अपनी गलती की वजह से ट्रेन के नीचे आ गयी लेकिन उसकी जान बच गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की जब ट्रैक पार कर रही थी, तब एक महिला उसे बचाने के लिए बढ़ रही थी लेकिन ट्रेन को नजदीक देखकर दूसरे लोगों ने उस महिला को […]

मुंबई: मुंबई के कुर्ला स्टेशन पर एक लड़की अपनी गलती की वजह से ट्रेन के नीचे आ गयी लेकिन उसकी जान बच गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की जब ट्रैक पार कर रही थी, तब एक महिला उसे बचाने के लिए बढ़ रही थी लेकिन ट्रेन को नजदीक देखकर दूसरे लोगों ने उस महिला को ऐसा करने से रोक लिया. इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल होता जा रहा है.

वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़की ने पहले प्लेटफॉर्म की तरफ जाने की कोशिश की लेकिन जब उसे लग गया कि वो प्लेटफॉर्म पर नहीं चढ़ पायेगी तो वो दूसरी तरफ मुड़ी, तबतक देर हो चुकी थी. वह ट्रेन के नीचे आ गयी जिसके बाद ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक मारकर लड़की को बचाने की कोशिश की लेकिन उस वक्त तक इंजन और एक बोगी लड़की के ऊपर से गुजर चुकी थी.

ट्रेन जब रूकी तब लोगों ने देखा कि लड़की सकुशल ट्रैक के बीच में गिरी हुई है और केवल उसकी आंखों में मामूली चोट पहुंची है. पुलिस की माने तो, लड़की ने अपने कानों में ईयरफोन लगा रखा था जिसकी वजह से वो ट्रेन की आवाज नहीं सुन सकी. लड़की की एक और गलती यह थी कि वह सीढ़ियों की बजाय रेलवे ट्रैक से गुजरकर दूसरे लेटफॉर्म पर आने की जानलेवा कोशिश कर रही थी.

https://twitter.com/ANI_news/status/872373297647845376

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel