ePaper
विज्ञापन
Hindi Newsमोतीहारी

मोतीहारी न्यूज़

देवी-देवताओं पर टिप्पणी से नाराज युवाओं ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शनप्रतिनिधि, रक्सौलहिंदू धर्म, देवी-देवताओं, पर्व-त्योहारों और मंदिरों के विरुद्ध अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को वीरगंज में हिंदू समाज के आह्वान पर हजारों लोगों ने विशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. हिंदू समाज तथा विभिन्न धार्मिक संगठनों की सहभागिता में आयोजित इस प्रदर्शन में युवाओं, महिलाओं और समाज के वरिष्ठ नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही. सोमवार की सुबह गहवामाई मंदिर से शुरू हुआ जुलूस माइस्थान और आदर्शनगर होते हुए आगे बढ़ा. संभावित धार्मिक तनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जुलूस को छपकैया क्षेत्र की ओर जाने से रोकते हुए घड़िअर्वा पोखरी की दिशा में मोड़ दिया. घड़िअर्वा, माइस्थान चौक और घंटाघर होते हुए जुलूस जिला प्रशासन कार्यालय पर्सा के सामने पहुंचा, जहां यह एक सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हिंदू धर्म पर टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई करो और हिंदू–हिंदू भाई–भाई जैसे नारे लगाए. उन्होंने धार्मिक सद्भाव और सामाजिक शांति को बिगाड़ने वाली गतिविधियों को अस्वीकार्य बताते हुए राज्य से सख्त कदम उठाने की मांग की. प्रदर्शन में शामिल हिंदू समाज के संतोष सर्राफ ने आरोप लगाया कि विदेश में रहकर कुछ लोग हिंदू धर्म, देवी-देवताओं और पर्व-त्योहारों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर समाज को विभाजित करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सरकार को कूटनीतिक स्तर पर भी पहल करनी चाहिए. प्रदर्शन को देखते हुए जिला पुलिस कार्यालय पर्सा द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. पुलिस के अनुसार प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई. इस बीच हिंदू समाज के प्रतिनिधियों और प्रमुख जिला अधिकारी भोला दहाल के नेतृत्व में गठित विशेष सुरक्षा समिति के बीच धार्मिक आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली गतिविधियों को कानूनी दायरे में लाने को लेकर बातचीत शुरू हुई है. उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले रविवार शाम को भी हिंदू युवाओं ने वीरगंज में मोटरसाइकिल रैली निकाली थी. प्रदर्शनकारियों ने भविष्य में इस तरह की गतिविधियां दोहराए जाने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी है.

देवी-देवताओं पर टिप्पणी से नाराज युवाओं ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शनप्रतिनिधि, रक्सौलहिंदू धर्म, देवी-देवताओं, पर्व-त्योहारों और मंदिरों के विरुद्ध अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को वीरगंज में हिंदू समाज के आह्वान पर हजारों लोगों ने विशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. हिंदू समाज तथा विभिन्न धार्मिक संगठनों की सहभागिता में आयोजित इस प्रदर्शन में युवाओं, महिलाओं और समाज के वरिष्ठ नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही. सोमवार की सुबह गहवामाई मंदिर से शुरू हुआ जुलूस माइस्थान और आदर्शनगर होते हुए आगे बढ़ा. संभावित धार्मिक तनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जुलूस को छपकैया क्षेत्र की ओर जाने से रोकते हुए घड़िअर्वा पोखरी की दिशा में मोड़ दिया. घड़िअर्वा, माइस्थान चौक और घंटाघर होते हुए जुलूस जिला प्रशासन कार्यालय पर्सा के सामने पहुंचा, जहां यह एक सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हिंदू धर्म पर टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई करो और हिंदू–हिंदू भाई–भाई जैसे नारे लगाए. उन्होंने धार्मिक सद्भाव और सामाजिक शांति को बिगाड़ने वाली गतिविधियों को अस्वीकार्य बताते हुए राज्य से सख्त कदम उठाने की मांग की. प्रदर्शन में शामिल हिंदू समाज के संतोष सर्राफ ने आरोप लगाया कि विदेश में रहकर कुछ लोग हिंदू धर्म, देवी-देवताओं और पर्व-त्योहारों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर समाज को विभाजित करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सरकार को कूटनीतिक स्तर पर भी पहल करनी चाहिए. प्रदर्शन को देखते हुए जिला पुलिस कार्यालय पर्सा द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. पुलिस के अनुसार प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई. इस बीच हिंदू समाज के प्रतिनिधियों और प्रमुख जिला अधिकारी भोला दहाल के नेतृत्व में गठित विशेष सुरक्षा समिति के बीच धार्मिक आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली गतिविधियों को कानूनी दायरे में लाने को लेकर बातचीत शुरू हुई है. उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले रविवार शाम को भी हिंदू युवाओं ने वीरगंज में मोटरसाइकिल रैली निकाली थी. प्रदर्शनकारियों ने भविष्य में इस तरह की गतिविधियां दोहराए जाने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी है.

विज्ञापन
विज्ञापन
PrevPage 10Next
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें