23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Swachh Survekshan 2021: ग्राबेज फ्री सिटी में नोएडा को फाइव स्टार, लखनऊ-वाराणसी ने भी मारी बाजी

Swachh Survekshan 2021: लखनऊ को इस साल भी स्वच्छ सर्वेक्षण में 12वां स्थान हासिल हुआ है. लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया है. इधर, नोएडा को स्वच्छता सर्वे में चौथा स्थान हासिल हुआ है.

केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का परिणाम जारी कर दिया गया है. नोएडा को गार्बेज फ्री सिटी में फाइव स्टार दिया गया है. वहीं राजधानी लखनऊ ने स्वच्छ सर्वेक्षण में 12वां स्थान हासिल किया है. वाराणसी को इस बार भी स्वच्छ गंगा शहर में टॉप रैंक मिला है.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ, वाराणसी और नोएडा के मेयर/अधिकारियों को दिल्ली में सम्मानित किया गया है. नोएडा को स्वच्छता सर्वे में चौथा स्थान हासिल हुआ है. इसके अलावा 10 लाख से कम आबादी वाले साफ शहरों में भी नोएडा को अवार्ड मिला है.

वहीं वाराणसी को सबसे स्वच्छ गंगा शहर की श्रेणी में टॉप रैंक प्राप्त हुआ है. 2020 में भी वाराणसी को यह तमगा हासिल हुआ था. बता दें कि इस बार इंदौर को फिर से सबसे स्वच्छ शहरों की श्रेणी में पहला स्थान हासिल हुआ है. वहीं छत्तीसगढ़ सबसे स्वच्छ स्टेट में प्रथम पुरस्कार जीता है.

लखनऊ ने भी मारी बाजी– लखनऊ को इस साल भी स्वच्छ सर्वेक्षण में 12वां स्थान हासिल हुआ है. लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया है. इसके अलावा लखनऊ नगर निगम को सुरक्षा चैलेंज और फ्री गार्बेज सिटी का अवार्ड भी मिला है. वर्ष 2020 में भी लखनऊ की रैंकिंग 12वीं ही थी.

सम्मान समारोह के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और गांधीजी की इसी प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन को जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया. आज स्वच्छता के प्रति लोगों की मानसिकता पहले की तुलना में बदल गई है.

Also Read: Swachh Survekshan Awards 2021: …तो ऐसे स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार 5वीं बार पहले नंबर पर रहा इंदौर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel