15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hockey khel: हॉकी में लगातार दूसरी बार नेशनल चैंपियन बनी यूपी टीम, सब जूनियर हॉकी में ओडिशा को हराया

Hockey khel: यूपी का राष्ट्रीय सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप में यह लगातार दूसरा खिताब है. उत्तर प्रदेश की टीम ने पूरी चैंपियनशिप में शानदार खेल दिखाया. लखनऊ में हॉकी खेल प्रेमियों में काफी उत्साह का माहौल है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की हॉकी टीम ने लगातार दूसरी बार राउरकेला में राष्ट्रीय सब जूनियर बालक हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. उसने रविवार को राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में फाइनल में मेजबान ओडिशा जैसी मजबूत टीम को 7-1 से हराकर चैंपियनशिप की चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा किया. यूपी का राष्ट्रीय सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप में यह लगातार दूसरा खिताब है. उत्तर प्रदेश की टीम ने पूरी चैंपियनशिप में शानदार खेल दिखाया. लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय सब जूनियर बालक हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली यूपी टीम के लिए उज्ज्वल ने तीन गोल दागे. इसके साथ ही केतन कुशवाहा, अजीत राहुल रजभा और राहुल यादव ने एक एक गोल मारे.

हांकी टीम का लखनऊ पहुंचने पर होगा जोरदार स्वागत

राष्ट्रीय चैंपियन बनी उत्तर प्रदेश की हांकी टीम का लखनऊ पहुंचने पर जोरदार स्वागत और सम्मान होगा. लखनऊ में हॉकी खेल प्रेमियों में काफी उत्साह का माहौल है. बता दें कि यूपी टीम ने लीग मैच में केरल को रिकॉर्ड 35-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी. लीग के एक अन्य मैच में कर्नाटक को 5-0 गोल से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था. क्वार्टर फाइनल में उसने चंडीगढ़ को 7-0 गोल और सेमीफाइनल में हरियाणा को 7- 0 गोल से हराकर खिताबी दौर में जगह बनाई थी.

Also Read: यूपी के बेसिक स्कूलों में बनेंगे 22 हजार स्मार्ट क्लासरूम, आईसीटी लैब विकसित करने की मिली मंजूरी
खेल संघ ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के हॉकी खेल के सचिव डॉ आरपी सिंह ने कहा कि यूपी हॉकी टीम निरंतर बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है. उत्तर प्रदेश की टीम ने यह खिताब जीतकर पूरे देश का ध्यान खींचा है. टीम का लखनऊ पहुंचने पर सम्मान किया जाएगा. खिलाड़ियों को राज्य सरकार की तरफ से नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. टीम के चैंपियन बनने पर अपर मुख्य सचिव खेल डॉ नवनीत सहगल, उत्तर प्रदेश हॉकी के सचिव डॉ आरपी सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डा आनंदेश्वर पांडेय, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रजनीश मिश्रा आदि ने खुशी जाहिर की है.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel