22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएनएम व ममता को दिया गया प्रशिक्षण

एसीएमओ डॉक्टर कुमकुम की अध्यक्षता में जिला अस्पताल बिहार शरीफ में परिवार नियोजन पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया़

बिहारशरीफ. एसीएमओ डॉक्टर कुमकुम की अध्यक्षता में जिला अस्पताल बिहार शरीफ में परिवार नियोजन पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया़ इस कार्यशाला में जिला अस्पताल में परिवार नियोजन सेवा को सुदृढ़ करने के लिए सभी जीएनएम एवं ममता को तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया जिसमें प्रसव उपरांत परिवार नियोजन सेवा के महत्व के बारे में बताया गया तथा प्रसव के बाद सभी महिलाओं को कोई न कोई परिवार नियोजन सेवा से जोड़ने के लिए परामर्श सेवा को और सुदृढ़ बनाने पर भी चर्चा किया गया. स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद इमरान के द्वारा बताया गया कि पीपीआईयू सीडी सेवा सेवा लेने वाले लाभार्थी को 300 तथा आशा एवं स्वास्थ्य प्रदाता को 150 रुपए का प्रोत्साहन राशि भी दिया जाता है. इस दौरान बताया गया कि जो लाभार्थी प्रसव के बाद महिला बंध्याकरण या पी पी आई यू सीडी का चयन नहीं करते उन सभी को छाया एवं कंडोम देना सुनिश्चित करेंगे. एसीएमओ डॉक्टर कुमकुम के द्वारा कार्यक्रम का आरंभ करते हुए बताया गया कि प्रसव उपरांत परिवार नियोजन में ममता की भूमिका अहम है. प्रसव के पहले तथा प्रसव के बाद ममता लाभार्थी के साथ समय बिताती है. उसके दौरान ममता के द्वारा उन्हें परिवार नियोजन सेवाओं के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दें ताकि सभी लाभार्थी परिवार नियोजन के उपायों को अपना सकें. इस दौरान सदर अस्पताल बिहार शरीफ में अप्रैल से अगस्त माह तक दिए गए सेवाओं का आंकड़ा भी प्रदर्शित किया गया जो कि लक्ष्य से काफी कम थ., स्वास्थ्य प्रबंधक एवं एसीएमओ डॉक्टर कुमकुम के द्वारा इस लक्ष्य के अनुरूप करने के लिए भी आदेशित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel