22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिलसा में इ श्रम कार्ड बनाने के नाम पर वसूली, प्रशासन मौन

खाकी चौक स्थित एक मकान में सीएससी (नेवी एजुकेशनल ट्रेनिंग सेंटर) का संचालन हो रहा है जहां पर ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन व अपडेट के नाम पर 200 से लेकर 600 तक की वसूली की जा रही है़

हिलसा. हिलसा शहर के खाकी चौक स्थित एक मकान में सीएससी (नेवी एजुकेशनल ट्रेनिंग सेंटर) का संचालन हो रहा है जहां पर ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन व अपडेट के नाम पर 200 से लेकर 600 तक की वसूली की जा रही है़ केंद्र के संचालक रवि कुमार ने बताया कि सरकार के जारी अपडेट को लेकर भीड़ लग रही है, इस केंद्र पर हिलसा,करायपरसुराय,थरथरी एवं नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र का लोगो का बनाने का सेंटर है़ लेकिन इसक नूरसराय एवं अन्य प्रखंड के भी लोग यहां पर पहुंच रहे हैं. ई-श्रम कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन व अपडेट करा रहे हैं, हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिला है जहां कर्मियों के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है₹200 से लेकर ₹600 तक प्रत्येक व्यक्ति रजिस्ट्रेशन व अपडेट के नाम पर लिया जा रहा है। योजना के मुताबिक जन सुविधाओं केंद्र पर कोई भी जाकर अपना नि:शुल्क में ई-श्रम कार्ड का पंजीकरण कर सकता है़ लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण इन जन सुविधा केदो परिणाम का उल्लंघन करते हुए प्रत्येक दिन लोगों से पंजीकरण व अपडेट के नाम पर उगाही की जा रही है़ श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर बिचौलियों द्वारा अवैध वसूली का मामला सामने आया है़ दर्जनों महिलाओं व पुरूषो ने आरोप लगाया है कि उनसे 400 से 500 रुपये तक लिए गए़ लेकिन न तो उन्हें कार्ड मिले और न ही पैसे वापस किए गए़ कुछ महिलाओं का कहना है कि शुरुआती 400 रुपए देने के बाद अब उनसे और पैसों की मांग की जा रही है। इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार ने बताया कि इस मामले में मुझे जानकारी प्राप्त नहीं है,श्रम अधीक्षक (बिहार शरीफ) नालंदा अश्वनी कुमार मे फोन के माध्यम से जानकारी दिया कि सरकार के द्वारा 5000 मिलने वाला कोई स्कीम जारी नही किया गया है़ एक बार एक व्यक्ति एक बार ही आई-श्रम कार्ड बनता है बार-बार बनाने की आवश्यकता नहीं. ई-श्रम कार्ड निशुल्क में बनता है इसकी जागरूकता लोग को फैलाने की आवश्यकता है जो लोग पैसा ले रहे हैं, वैसे इस मामले को लेकर उन्होंने साफ लफ्जों में कहा है कि अवैध पैसा वसूल का मामला मे सत्य पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, और केंद्र को भी बंद किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel