अकोढ़ीगोला. डेहरी प्रखंड के पंचायत भवन दरिहट में शुक्रवार को राजस्व महाभियान शिविर लगा. इसमें सैकड़ों लोग आये. इससे आपाधापी का माहौल बना रहा. शिविर में लोग पंजी में नाम सुधार, प्लॉट चढ़ना व पंजी में कई प्रकार की त्रुटि के सुधार कराने के लिए पहुंचे थे. लेकिन, शिविर को लेकर लोग कई प्रकार की समस्याओं को लेकर इधर उधर भागते फिरते नजर आये. कौशल्या देवी ने बताया फाॅर्म मिला है लेकिन इसमें कौन कौन पेपर देना है, कोई नहीं बता रहा है. रामवती देवी ने बताया कि ससुर के नाम से खतियान है, जिसमें तीन पाटीदार है. अब समस्या है इसको कैसे फाॅर्म भरे, कोई नहीं बता रहा है. बाबूराम ने बताया कि दादा के नाम खतियान में है. वह भी नहीं मिल रहा है. ऑनलाइन खतियान नहीं मिल रहा है. अब खतियान के अभाव में फाॅर्म नहीं भरा जा रहा है. रंजीत कुमार ने बताया कि फाॅर्म मिला है लेकिन मेरे पास कोई पेपर नहीं है. क्या करें. कोई बता नहीं रहा है. सुरेंद्र सिंह, संजय सिंह ने बताया कि अभी फाॅर्म नहीं मिला है. शिविर में जब फाॅर्म ही नहीं मिला है तो क्या करें. लोगों की शिकायत है पेपर का काफी उलझन है. बाप दादा के नाम से जमीन है. उनमें भी नाम गलत है. लंबा परिवार है. कई लोग बाहर रहते है. ऐसे में सभी लोग की सहमति नहीं है. जब सब लोग आयेंगे, तब ही फाॅर्म भरा जा सकता है. लेकिन, शिविर का कम समय है. ऐसे में इस अभियान में लाभ मिलना असंभव लगता है. राजस्व कर्मचारी विश्वनाथ कुमार का कहना है कि शिविर में लोगों को फॉर्म भरने के बारे में समझाया जा रहा है और फाॅर्म भी लिया जा रहा है. प्रयास है कि सभी लोगों को शिविर का लाभ मिले. ……दरिहट में लगा शिविर, फॉर्म से संबंधित जानकारी नहीं मिलने से रैयत परेशान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

