हिलसा. हिलसा नगर परिषद के बैनर तले शहर के विद्यापुरी स्थित चिल्ड्रन पार्क में गुरुवार को नेकी की दीवार बनाई गई. इस कार्यक्रम में सक्षम लोगों ने अपने-अपने घरों से कपड़े पुस्तक एवं अन्य सामग्री लाकर इकट्ठा किया जिसे गरीब गुरुवा एवं जरूरतमंदों के बीच चयन कर वितरित भी किया गया..नेकी की दीवार का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को उनके काम में आने वाली वस्तुओं को मुफ्त में मुहैया कराना है. कार्यक्रम का शुभारंभ ब्राड एंबेसडर डॉक्टर आशुतोष कुमार मानव,मुख्य पार्षद धनंजय कुमार,नगर परिषद की उपमुक्त पार्षद दुर्गा कुमारी स्वच्छता पदाधिकारी उज्जवल आनंद,सिटी मैनेजर कुमार गौतम,टाउन प्लानर रणवीर कुमार वार्ड पार्षद संतोष कुमार गुप्ता समेत दर्जनों लोगों ने लाल फीता काटकर किया. इस मौके पर नगर परिषद के ब्रांड एंबेसडर डॉ. मानव ने कहा कि आपके पास जो नहीं है इस नेक की दीवार से आप ले जाएं और अगर आपके पास अधिक है तो नेकी की दीवार में लाकर जमा कर दें ताकि आने वाले ठंड में कोई भी गरीब बच्चा सिकुड़े नहीं और किसी के पास पुस्तकों की कमी ना हो. विदित हो कि नेकी की दीवार मे शुभारंभ होते ही छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों की भीड़ लग गई और वह सभी अपने-अपने हिसाब से वस्तुएं लेने लगे. इसी क्रम में स्वच्छता ही सेवा 2025 के कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए हस्ताक्षर अभियान से जुड़े कर्मियों पदाधिकारी के अलावे आम नागरिकों ने भी खुलकर हिस्सा लिया और अपना-अपना हस्ताक्षर बनाते हुए अपने घर कार्यालय एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की शपथ ली. इसी के साथ-साथ वेस्ट आर्ट अभियान भी शुरू किया गया जिसमें कचरा पदार्थ से सुंदर-सुंदर वस्तुओं का निर्माण किया गया. साथ ही बोतल बैंक नगर परिषद के द्वारा स्थापित किया गया जिसका प्रयोग जिसका प्रयोग इसी क्रम में वृक्षारोपण एवं साफ सफाई अभियान भी चलाया गया जिसके तहत पदाधिकारी के अलावा अन्य कर्मियों ने हाथ में झाड़ू लेकर पूरे पार्क की सफाई की तथा उपस्थित बच्चों नौजवानों से आवाहन किया गया कि नगर परिषद के द्वारा चलाए गए मुहिम का हिस्सा बने और हिलसा को साफ सुथरा रखने में अपनी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. इस कार्यक्रम में नगर मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. साथ ही नगर परिषद के कार्यक्रमों को तेज करने पर बल दिया. इस अवसर पर स्वच्छता साथी सूरज कुमार नीरज कुमार,गजेंद्र नरेश,संटु कुमार,नैंसी कुमारी,सुनीता कुमारी, कन्हैया लाल, वार्ड पार्षद संतोष कुमार गुप्ता, रत्नेश कुमार,सूरज कुमार, शिव कुमार,सनी कुमार व दीपक कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

