12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने किया छह सड़कों का शिलान्यास

चेनारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चेनारी प्रखंड की छह सड़कों का शिलान्यास बिहार सरकार की पूर्व पंचायती राज मंत्री व विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने किया.

चेनारी. चेनारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चेनारी प्रखंड की छह सड़कों का शिलान्यास बिहार सरकार की पूर्व पंचायती राज मंत्री व विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने किया. विधायक ने कहा सड़कें किसी भी क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक विकास की रीढ़ होती हैं. इन सड़कों के निर्माण से जहां आमजन को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी, वहीं व्यापारिक गतिविधियों को भी गति प्राप्त होगी और युवाओं के लिए रोजगार व अवसरों के नये द्वार खुलेंगे. इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य व बाजार तक पहुंच भी अधिक सुगम हो सकेगी. विधायक ने कहा इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य सड़कों से जोड़ना है, ताकि किसानों को अपने उत्पादों को बाजार तक सुविधाजनक तरीके से पहुंच सके और शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं तक लोगों की पहुंच को सुगम बनाया जा सके. इस अवसर पर विधायक ने बताया कि दरिगांव-मल्हीपुर पथ से पिठियांव तक, दरिगांव-मल्हीपुर पथ से खुढनूकला तक, पचौरा से औरईया तक, चेनारी-मल्हीपुर पथ से बैरिया महादलित टोला तक, वीरनगर पथ से भरंदुआ शिव मंदिर तक, चेनारी-शिवसागर पथ से टेंगरा बसनारा तक का संपर्क मार्ग शामिल हैं. विधायक ने कहा कि हमारा संकल्प है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विकास हो. यहां की सड़कें न सिर्फ गांवों को जोड़ने वाली हो बल्कि लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का भी काम करे. उन्होंने क्षेत्र वासियों को आश्वासन भी दिया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा और सभी योजनाओं को तय समय-सीमा के भीतर पूरा भी किया जायेगा. सड़क शिलान्यास के दौरान भाजपा के कई कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel