शेखपुरा. जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत डीहा गांव निवासी जाने माने अधिवक्ता बिपिन बिहारी को भाजपा विधि प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय प्रभारी बनाया गया है. मुंगेर प्रमंडल के अंतर्गत सभी जिलों को उनका कार्य क्षेत्र निर्धारित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव एनडीए को 225 सीट लाने के अभियान में जुट जाने का टास्क दिया गया है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विंध्याचल राय ने पूरे राज्य के सभी प्रमंडलों के क्षेत्रीय प्रभारी के नाम की घोषणा की है. उनके इस घोषणा के साथ उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि शेखपुरा के साथ-साथ लखीसराय और मुंगेर के अधिवक्ताओं में उनके मजबूत पकड़ के कारण भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में काफी लाभ मिलेगा. उनके इस मनोनयन पर यहां स्थानीय भाजपा से जुड़े अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है. उन्हें बधाई देते हुए जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, भारत सरकार के अधिवक्ता धनंजय प्रसाद सिंह, रामचंद्र प्रसाद सिंह, शक्तिधर प्रसाद, विपिन कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, राजेश कुमार, प्रोफेसर अरुण कुमार, सुबोध कुमार, सुशील कुमार आदि ने बधाई दी है. अधिवक्ताओं ने आशा व्यक्ति है कि उनके आकर्षक व्यक्तित्व के कारण भाजपा को एक नया जन आधार मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

