13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने कई होटलों में की छापेमारी

बसंतपुर थाना की पुलिस ने रविवार को थानाध्यक्ष ने निर्देश पर कई होटल व रेस्टोरेंट के अलावे कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन किया. मुख्यालय व आसपास के क्षेत्र में एक साथ पुलिस द्वारा की गई सर्च ऑपरेशन के दौरान कई जगहों से शराब बरामदगी भी होने की बात सामने आ रही है. साथ ही इस दौरान पुलिस द्वारा कई लोगों को हिरासत में भी लेने की चर्चा हो रही है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सर्च ऑपरेशन अभी जारी है.

प्रतिनिधि, बसंतपुर.बसंतपुर थाना की पुलिस ने रविवार को थानाध्यक्ष ने निर्देश पर कई होटल व रेस्टोरेंट के अलावे कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन किया. मुख्यालय व आसपास के क्षेत्र में एक साथ पुलिस द्वारा की गई सर्च ऑपरेशन के दौरान कई जगहों से शराब बरामदगी भी होने की बात सामने आ रही है. साथ ही इस दौरान पुलिस द्वारा कई लोगों को हिरासत में भी लेने की चर्चा हो रही है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सर्च ऑपरेशन अभी जारी है. पूरी तलाशी के बाद जानकारी दी जाएगी. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि शराब माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई बिना किसी भेदभाव के जारी रहेगी. छापेमारी दल में एसआई कपिलदेव प्रसाद, एएसआई अजीत कुमार, हेमलाल प्रसाद, कुमार कुणाल, रवींद्रनाथ तिवारी समेत दर्जनों पुलिस के जवान व चौकीदार शामिल है. शहीद एक्सप्रेस से शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार सीवान. शनिवार को अपराध आसूचना शाखा छपरा, रेसुब पोस्ट सीवान और सीवान जीआरपी की संयुक्त टीम ने निगरानी और चेकिंग अभियान के दौरान शहीद एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14674 के कोच बी-3 के शौचालय गैलरी के पास से दो शराब तस्करों को काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार निवासी श्याम बहादुर चौधरी का पुत्र अनु चौहान और सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी प्रभु चौधरी का पुत्र संजीत चौधरी के रूप में हुई. टीम ने तस्करों के पास से एक पिट्ठू बैग और अन्य थैलों की तलाशी ली, जिसमें कुल 44.3 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई. बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 32,560 रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel