बरबीघा. शारदीय नवरात्रि के अवसर पर बरबीघा शहर के संत मेरिस इंग्लिश स्कूल परिसर में रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के द्वारा डांडिया नृत्य महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर एवं गणेश वंदना से हुई.इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक गवर्नर नम्रता उपस्थिति थी.इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रिंस पीजे और पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष संजीव कुमार ने बाहर से आए कलाकारों को माता की चुनरी से सम्मानित किया गया. इस दौरान कलाकारों ने भक्ति गीतों पर आधारित “ढोलिडा ढोल बाजे ” और ” हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरावाली ” आदि गानों पर डांडिया और गरबा खेला. इस दौरान मंच पर प्रतिभागियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने लोगों का दिल जीत लिया. जो देर रात तक डांडिया नृत्य में शहर की महिलाओं व पुरुषों ने जमकर ठुमके लगाए .इस अवसर पर रोटरी क्लब के सभी सदस्यों ने बेहद खुशनामा माहौल में पारंपरिक वेशभूषा में सजे सभी गरबा प्रेमियों ने गरबा नृत्य कर आगाज किया और एक दूसरे को बधाई दी. वहीं डांडिया नृत्य में शहर की महिलाओं व पुरुषों ने गुजराती वेशभूषा में लकड़ी की छड़ियों को एक दूसरे पर एक दूसरे के साथ बजाते हुए संगीत की थाप पर नृत्य करते हुए नजर आए. इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रिंस पीजे ने बताया कि इस डांडिया के माध्यम से समाज में एक संदेश देना चाहते हैं कि भेदभाव को मिटाकर सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहे और भाईचारे के साथ इस त्यौहार को उत्सव के तौर पर मनाएं. इस मौके पर रोटरी क्लब से जुड़े सभी सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

