शेखपुरा. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह की उपस्थिति में गुरुवार को मंडल कारा में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया.शिविर में 215 कैदियों की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ सिफलिस, एचआइवी की भी जांच की गयी. शिविर में आनंद कुमार, सुनीता कुमारी के साथ कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे. मौके पर मंडल कारा अधीक्षक लाल बाबू सिंह ने बताया कि समय-समय पर आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा मंडल कारागार के कैदियों की स्वास्थ्य जांच की जाती है. डॉ अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कैदियों की स्वास्थ्य जांच, हीमोग्लोबिन की जांच, एमसीडी स्क्रीनिंग इत्यादि स्वास्थ्य सुविधा एवं परामर्श उपलब्ध कराए गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

