गया. चंदौती थाना क्षेत्र के चन्ना गांव में मंगलवार की शाम पांच बजे पारिवारिक विवाद में विवेक चौधरी की पत्नी लाखो देवी द्वारा अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, घटना की जानकारी पाते ही महिला के मायकेवाले भी वहां आ गये और गांव में लोगों की भीड़ जुट गयी. हालांकि, दोनों पक्ष इस मामले को आपसी सुलह कर लेने की बात करने लगे. किसी ने डायल 112 की पुलिस व चंदौती थाने की पुलिस को सूचना दे दी. घटना की जानकारी पाते ही चंदौती थानाध्यक्ष अनिक कुमार चौधरी व दारोगा शिवानी कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की. हालांकि, दोनों परिजन इस मामले में पुलिस केस नहीं करने के पक्ष में अड़े रहे. लेकिन, पुलिस पदाधिकारियों ने उन्हें समझाया और फिर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इधर, थानाध्यक्ष ने बताया है कि अबतक छानबीन में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में घटना हुई है. लेकिन, पीड़ित परिजनों को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन देने को कहा गया है. अबतक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

