डेहरी नगर. जमुहार स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर मां सती परिसर में अखिल भारतीय कानू हलवाई समाज की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता ने की. संचालन जिला महामंत्री प्रो डाॅ राजगृही प्रसाद गुप्ता ने किया. बैठक में सासाराम स्थित लाल गंज बैजला में 20 सितंबर को होने वाले अखिल भारतीय कानून हलवाई के बैनर तले कानू हलवाई अधिकार सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. इस सम्मेलन में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, एमएलसी राधाचरण सेठ, आरा सांसद सुदामा प्रसाद गुप्ता आदि शामिल होंगे. इस बैठक में जिले के अलग अलग क्षेत्रों से आये लोग ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. बैठक में कोषाध्यक्ष काजू गुप्ता, लालजी प्रसाद गुप्ता, अमित प्रसाद, सुरेश शाह, महेंद्र शाह, लालचंद प्रसाद, लाल बहादुर साह, जयप्रकाश कुमार, धीरज कुमार, भगवान साह, ओम प्रकाश गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, राजकुमार प्रसाद गुप्ता, सुरेश प्रसाद गुप्ता, श्रीनाथ प्रसाद गुप्ता आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

