बिहारशरीफ. कतरीसराय थाना क्षेत्र के कटौना गांव में गुरुवार की दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक की पहचान डोमू मांझी के 50 वर्षीय पुत्र दिनेश मांझी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि दिनेश मांझी अपनी पत्नी के साथ खेत में जलावन चुन रहे थे. इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई और तेज ठनका गिरा. इसकी चपेट में आने से दिनेश गंभीर रूप से झुलस गए. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. दिनेश मांझी आठ बच्चों के पिता थे. अचानक हुए इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया. बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाने से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

