सीसीएल अंतरक्षेत्रीय बैडमिंटन
बरकाकाना.
सामुदायिक भवन नयानगर बरकाकाना में आयोजित पांच दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट शुक्रवार को संपन्न हो गया. टूर्नामेंट के अंतिम दिन वेटरन सिंगल्स में बरका-सयाल के अशरत खान ने मुख्यालय रांची के अविनाश तिवारी को 2-0 से हरा कर खिताब जीता. वेटरन डबल्स के फाइनल में मोहनलाल सिंह व संजय चटर्जी की जोड़ी ने अविनाश तिवारी व सुरेश विश्वकर्मा की जोड़ी को 2-0 से हराया. मेंस ओपन का खिताब केंद्रीय कर्मशाला के निखिल ने जीता. फाइनल में उन्होंने बरका-सयाल के शशि प्रकाश को हराया. वहीं, मेंस टीम चैंपियनशिप के सिंगल्स में बरका-सयाल के शशि प्रकाश को हरा कर केंद्रीय कर्मशाला के निखिल कुमार चैंपियन बने. डबल्स में बरका-सयाल के अशरत खान व शशि प्रकाश की जोड़ी चैंपियन बनी. फाइनल में उन्होंने केंद्रीय कर्मशाला के निखिल कुमार व सांबित कुमार की जोड़ी को हराया. इसके बाद रिवर्स सिंगल्स में सांबित कुमार ने बरका-सयाल के अशरत खान को 2-0 से हरा कर टीम चैंपियनशिप का खिताब केंद्रीय कर्मशाला को दिलाया.महिला वर्ग का खिताब संयमी निधि ने जीता
महिला वर्ग में पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबसे अधिक चर्चा एनके एरिया की महिला खिलाड़ी संयमी निधि का रहा. महिला वर्ग के ओपन सिंगल्स में संयमी निधि ने मुख्यालय रांची की पूजा ठाकुर को 2-0 से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. ओपन महिला डबल्स में संयमी निधि व पूजा ठाकुर की जोड़ी ने केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना की मंजू व मालती की जोड़ी को 2-0 से हरा कर खिताब जीता. टीम चैंपियनशिप में संयमी निधि व रानी चौबे की जोड़ी ने केंद्रीय कर्मशाला की मंजू देवी व मालती कुमारी की जोड़ी को 2-0 से हराया. मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि महाप्रबंधक वेलफेयर रांची रेखा पांडेय, महाप्रबंधक महाप्रबंधक केंद्रीय कर्मशाला प्रवीण कुमार व डीएवी बरकाकाना की पूर्व प्राचार्या डॉ उर्मिला सिंह ने विजेता और उप विजेताओं के बीच पुरस्कार बांटे. कार्यक्रम का संचालन रणविजय विश्वकर्मा ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है