प्रतिनिधि, मोकामा मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी मेकरा निवासी उमेश राय की बुधवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक उमेश राय (55वर्ष) मेकरा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 13 के निवासी थे. मृतक के पुत्र के आवेदन पर पुलिस ने 11 नामजद के विरुद्ध मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को मृतक का शव गांव पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उन्होंने एनएच 31 को जाम कर दिया. बुधवार की रात उमेश राय के पुत्र मनीष कुमार ने मोकामा थाना में लिखित आवेदन देते हुए बताया था कि बुधवार की शाम जब उसके पिता उमेश राय मवेशी का चारा लाने जा रहे थे तो गांव के ही वार्ड संख्या 12 निवासी 11 लोगों ने घेरकर लाठी-डंडे, रॉड, विकेट आदि से मारकर बेहोशी की हालत में गंगा नदी के किनारे फेंक दिया था. जानकारी मिलते ही घर वाले उन्हें लेकर मोकामा रेफरल अस्पताल पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान बुधवार की देर रात उनकी मौत हो गयी. मारपीट में उमेश राय के सिर में गंभीर चोट लगी थी और वे खून की उल्टी कर रहे थे. गुरुवार को उमेश राय के शव के आते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और एनएच 31 जाम कर दिया. करीब आधे घंटे बाद मोकामा थाना की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया तब जाकर यातायात सामान्य हो सका. मोकामा थाना की पुलिस ने बुधवार को दिये आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए 11 नामजद के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. वहीं बुधवार की रात मेकरा वार्ड 12 निवासी संजय राय को गिरफ्तार कर लिया है. मोकामा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दो पक्षों में एक सप्ताह से चल रहा था झगड़ा मंगलवार को उमेश राय के पुत्र चंदन कुमार और मेकरा वार्ड 12 निवासी संजय राय ने मोकामा थाने में लिखित आवेदन दे एक-दूसरे पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया था. चंदन कुमार ने बताया था कि एक सप्ताह पूर्व संजय राय के दो पुत्र व अन्य ने उसके भाई और पिता से मारपीट की थी. मंगलवार को फिर मारपीट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

