UP Weather Live: उत्तर प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य में नई दिल्ली से सटे एनसीआर में बारिश और हवाओं के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है. सोमवार सुबह यहां तेज हवाओं के साथ काले बादलों ने डेरा डाला रखा है. कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो रही है. इस वजह से पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं लखनऊ में भी बारिश हो रही है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार मोचा तूफान के चलते बंगाल की खाड़ी के आसपास के इलाकों में 8 मई से 12 मई के दौरान अधिकांश स्थानों पर मध्यम वर्षा देखने को मिलेगी. इसका असर यूपी में भी देखने को मिल सकता है.
एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद में सोमवार को धूल भरी आंधी, गरज के साथ बारिश की स्थिति के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. यहां रविवार शाम हवाओं की रफ्तार 30 से 45 डिग्री किमी प्रति घंटा होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया. इससे पहले एनसीआर में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली.
यूपी में कई जगह मौसम बदल गया है. धूप निकलने के साथ बादलों के छाए रहने से बारिश की संभावना बनी हुई है. कहा जा रहा है कि Mocha Cyclone का असर प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है. प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. मोचा को लेकर ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप में अलर्ट जारी किया गया है. इसमें यूपी शामिल नहीं है.
यूपी में एक बार फिर मौसम बदल गया है. लखनऊ में रविवार को गर्मी के बीच सोमवार सुबह हवाएं चलने से राहत मिली. हवाओं के बीच आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है. मौसम के करवट लेने से प्रदेश में कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए