SRH vs KKR Ipl 2022 Live Score Update: आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. केकेआर ने हैदराबाद को 176 रनों का लक्ष्य दिया है. हैदराबाद 7 विकेट से जीत गया.
राहुल त्रिपाठी और एडन मार्करम की धमाकेदार पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आज कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया है. राहुल त्रिपाठी ने 37 गेंद पर 71 रन की पारी खेली. जबकि 18वें ओवर में लगातार दो छक्के जड़कर मार्करम ने अपनी टीम को जीत दिला दी. मार्करम ने 36 गेंद में 68 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए.
आखिरी ओवर में आंद्रे रसल की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 176 रन का लक्ष्य दिया है. रसल ने 25 गेंद पर नाबाद 49 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए. इससे पहले नितीश राणा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और टीम के लिए अर्धशतक बनाया. हैदराबाद की ओर से टी नटराजन को तीन विकेट मिले. उमरान मलिक ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके. भुवनेश्वर कुमार, मैर्को जेनसन और जगदीश सुचिथ को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पावर प्ले में तीन विकेट खोकर 47 रन बनाए हैं. कोलकाता ने दोनों सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच और वेंकटेश अय्यर के विकेट जल्द ही गंवा दिए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सुनील नारायण भी आउट हो गये. टी नटराजन ने कोलकाता को दो झटके दिये. श्रेयस अय्यर 20 रन और नितीश राणा 4 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच आम तौर पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद करती है. दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस के कारण परेशानी होती है. कई बार बल्लेबाजों को भी पिच से समान मदद मिलती है. ग्राउंड का औसत स्कोर 160-170 है, लेकिन कई मुकाबलों में 200 के पार भी स्कोर बने हैं. टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी करना पसंद करेगी. छोटी बाउंड्री और एक तेज आउटफील्ड बल्लेबाजों को रोमांचित करने की उम्मीद है. ब्रेबोर्न स्टेडियम में अबतक 5 मुकाबले मौजूदा सीजन में खेले जा चुके हैं, जिसमें 3 मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है.