WPL Final 2023, MI VS DC Highlights: महिला प्रीमियर लीग (डबल्यूपीएल) 2023 में आज (26 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने इतिहास रचते हुए 7 विकेट से मैच जीतकर वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने मुंबई को 132 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे मुंबई ने 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से ब्रंट ने शानदार 60 रनों की पारी खेली.
मुंबई इंडियंस ने इतिहास रचते हुए वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला खिताब अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने मुंबई को 132 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे मुंबई ने 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से ब्रंट ने शानदार 60 रनों की पारी खेली.
दिल्ली कैपिटल्स ने पावर प्ले में 38 रन बनाये. इस दौरान दिल्ली के तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाज आउट हो गये. सबसे पहले शेफाली वर्मा का विकेट गिरा. उसके बार एलिस कैप्सी शून्य पर आउट हो गयीं. तीसरे विकेट के रूप में जेमिमा रोड्रिग्स 9 रन बनाकर आउट हुईं. सभी तीन विकेट ईशी वॉन्ग ने चटकाये.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए