37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: गढ़वा के सिंचाई विभाग में टेंडर लूट मामले में डीसी ने दिया एफआईआर का निर्देश

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

सिंचाई विभाग में टेंडर लूट मामले में डीसी ने दिया एफआईआर का निर्देश

गढ़वा, पीयूष तिवारी. सिंचाई विभाग में टेंडर लूट के मामले में उपायुक्त रमेश घोलप ने कड़ा रूख अपनाया है. गुरुवार को घटना में शामिल सभी लोगों पर प्राथमिक दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इस घटना से जुड़े सभी सीसीटीवी फुटेज को निकालकर दोषी लोगों को नामजद करने का निर्देश दिया. डीसी ने घटना की जानकारी मिलने पर कार्यपालक अभियंता नवीन महली को बुलाकर घटना से जुड़ी पूरी जानकारी ली. इसके बाद इस मामले में निष्क्रियता अपनाने एवं समुचित कार्रवाई नहीं करने की वजह से श्री महली को कड़ी फटकार लगायी. टेंडर पेपर रिसिव कर रहे एकाउंटेंट राजू रंजन मिश्रा को शोकॉज किया गया है. श्री मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने टेंडर पेपर लूट के दौरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को समय पर इसकी जानकारी नहीं दी. इस वजह से पुलिस के जवान यह समझते रहे कि लूट नहीं हो रही है, बल्कि विभाग के ही लोग आपस में किसी बात को लेकर बहस कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि यह मामला कांडी थाना क्षेत्र के मोखापी से सुंडीपुर तक 11.5 करोड़ रुपये से कोयल नदी के बाढ़ नियंत्रण कार्य को लेकर बोल्डर क्रेटिंग कार्य से जुड़ा हुआ है.

कोल ट्रांसपोर्टिंग को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता में नहीं बनी सहमति

केरेडारी (हजारीबाग), अरुण यादव. चट्टीबारियातु कोल परियोजना से कोयला की ट्रांसपोर्टिंग को लेकर जोरदाग के आगर टोला में रैयत, एनटीपीसी वा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता की गयी. त्रिपक्षीय वार्ता की अध्यक्षता संतोष महतो व संचालन उदयलाल गुप्ता ने की. रैयतों ने कोल कंपनी से विस्थापित प्रभावित महिला-पुरुषों को रोजगार से जोड़ने, प्रदूषण नियंत्रण हेतु पानी छिड़काव करने, एनटीपीसी से रैयती वा गैरमजरूआ जमीन का एक समान मुआवजा भुगतान करने, विस्थापित को पुनर्वास की व्यवस्था करने, ग्रामीण सड़क से कोयला ढुलाई नहीं करने, ट्रांसपोर्टिंग के लिए अलग से रोड का निर्माण करने, स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था लागू करने, रैयतों पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लेने एवं कोयला का खनन बंद करने की मांग की. बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद ने रैयतों की ओर से कंपनी के नीति व रैयतों के हक-अधिकार के लिए 15 सूत्री मांग पत्र एनटीपीसी के अधिकारियों को सौंपा. त्रिपक्षीय वार्ता में सहमति नहीं बनी. 17 फरवरी की सुबह 10 बजे एनटीपीसी के अधिकारियों ने लिखित देने की बात कही.

ठेठ नागपुरी गायक जगदीश बड़ाईक को उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार

सिमडेगा, रविकांत साहू. जलडेगा प्रखंड के ठेठ नागपुरी गायक जगदीश बड़ाईक को वर्ष 2020 का उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से नवाजा गया. नई दिल्ली के रवींद्र भवन में मेघदूत थियेटर में केंद्र सरकार के संस्कृति, पर्यटन एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री किशन रेड्डी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर कलाकार जगदीश बड़ाईक काफी खुश हैं. वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. जगदीश बड़ाईक ने कहा कि इससे झारखंड की कला को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी. उन्होंने बताया कि नागपुरी संस्कृति एवं भाषा को संरक्षण प्रदान करना गायिकी का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि बचपन से ही नागपुरी गायिकी से काफी लगाव था, परंतु आर्थिक तंगी के कारण काफी दिक्कतें भी होती थीं, किंतु उन्होंने गायिकी नहीं छोड़ी.

वाहन लूटने को लेकर सोनू की हुई थी हत्या, दो गिरफ्तार

कोडरमा बाजार : पुलिस ने वाहन मालिक की हत्या कर पिकअप वाहन लूटने के मामले का उद्भेदन करते हुए लूट के वाहन के साथ पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बजरंग नगर कोडरमा निवासी दीपेश सलूजा (पिता स्व जगदीश सलूजा) व सहार जोरी थाना चंदनकियारी जिला बोकारो निवासी उत्तम कुमार तिवारी शामिल हैं.

बागवानीविद् डॉ एपी सिंह नहीं रहे, रांची के बीएयू में निधन पर शोक सभा का आयोजन

रांची. प्रसिद्ध बागवानीविद् एवं बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, चियांकी (पलामू) के अवकाश प्राप्त सह निदेशक डॉ एपी सिंह के निधन पर गुरुवार को विश्वविद्यालय में कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ एसके पाल की अध्यक्षता में शोक सभा हुई. वक्ताओं ने उनकी वैज्ञानिक दक्षता, प्रशासनिक क्षमता और मानवीय गुणों की चर्चा करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. वे लगभग 87 वर्ष के थे. डॉ सिंह ने वर्ष 1962 में रांची कृषि महाविद्यालय के उद्यान विभाग में सहायक प्राध्यापक के रूप में अपना योगदान दिया था और 1982 में सह निदेशक नियुक्त होकर क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, चियांकी (पलामू) चले गए थे. वे 1996 में रिटायर हुए थे.

दो ट्रकों में टक्कर, एक ड्राइवर की मौत, तीन घायल

बगोदर : गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड बेको मोड़ के पास गुरुवार को तेज रफ्तार धान लदे ट्रक ने ब्रेक डाउड गेहूं लदे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इससे ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि एक ट्रक चालक व दो मैकेनिक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान 22 वर्षीय अजित यादव रूप में हुई है, जो ग्राम जुडाहरधन चंदौली उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. घायल ट्रक चालक की पहचान हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के बरसोत निवासी प्रेमचंद कुमार तथा मैकेनिक औंरा निवासी इस्तियाक अंसारी व पोचरी निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है।

केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

रांची : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं वित्त विभाग के फाइनेंस क्लब द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दो चरणों में संपन्न प्रतियोगिता में 15 टीमों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय प्रताप ने किया. कार्यक्रम में डॉ प्रणय पराशर और डॉ के बी सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया. प्रतियोगिता में वाणिज्य एवं वित्त से संबंधित समसामयिकी प्रश्नों के आधार पर तीन टीमों को विजयी घोषित किया गया. प्रथम टीम निशा और रागिनी, द्वितीय टीम साबा और सानू और तृतीय टीम समीक्षा और सोनाली को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार संकाय अध्यक्ष डॉ बटेश्वर सिंह द्वारा दिया गया.

शिक्षिका से दुष्कर्म मामले में स्कूल संचालक को आजीवन कारावास

सरायकेला: आदित्यपुर सातबहनी के न्यू आइडियल पब्लिक स्कूल के संचालक मुन्ना प्रसाद को अपने स्कूल की नाबालिग शिक्षिका के साथ दुष्कर्म मामले में सरायकेला एडीजे वन अमित शेखर की अदालत ने पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत उम्रकैद एवं 25 हजार जुर्माना लगाया गया है.

पलामू में 19 फरवरी तक ठप रहेगी इंटरनेट सेवा, हिंसा मामले में 13 गिरफ्तार, 1000 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

पलामू के पांकी में महाशिवरात्रि को लेकर हुए बवाल के मामले में पुलिस ने दोनों समुदायों के 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. 100 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जबकि 1000 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वीडियो और फोटो के आधार पर पुलिस का छापामारी अभियान जारी है. इंटरनेट सेवा 19 फरवरी तक ठप रहेगी. प्रशासन ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है.

पूजा सिंघल पर आरोप गठन मामले में सुनवाई पूरी, 1 मार्च को अगली सुनवाई

निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ आज आरोप गठन मामले पर सुनवाई की गई. विशेष जज ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. इसके साथ ही सुनवाई की अगली तारीख एक मार्च को तय किया.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की घोषणा, मैट्रिक बोर्ड के टॉपर को मिलेंगे 3 लाख रुपये 

रांची के मोरहाबादी मैदान में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने घोषणा की. उन्होंने कहा राज्य में मैट्रिक बोर्ड में प्रथम आने पर 3 लाख, द्वितीय आने पर 2 लाख और तृतीय आने पर 1 लाख मिलेंगे.

रांची विवि के बीएससी सेमेस्टर चार का रिजल्ट जारी

रांची. रांची विवि प्रशासन ने बीएससी सेमेस्टर चार (सत्र 2022-23) का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह परीक्षा दिसंबर 2022 में ली गयी थी. विद्यार्थी रांची विवि की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम पोर्टल से अपना अंकपत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

19 को संत बरनाबास अस्पताल का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

रांची. संत बरनाबास अस्पताल और संत अगस्टीन सीएनआइ चर्च द्वारा 19 फरवरी को राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दसमाइल, गुंदू जतराटांड़ में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा. रेव्ह विकला बखला ने बताया कि शिविर में स्त्री रोग, हड्डी, नस, सर्जन, नेत्र रोग, दंत रोग व इएनटी के चिकित्सक मौजूद रहेंगे. शिविर का समय दिन के 10.30 से दोपहर एक बजे तक रखा गया है.

गोमो-खड़कपुर एक्सप्रेस आज रद्द

धनबाद. आद्रा डिवीजन में सालबनी-चंद्रकोना रोड के बीच बुधवार की दोपहर 1.05 बजे से जन आंदोलन के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई है. मंगलवार को ट्रेन संख्या 18023 खड़कपुर-गोमो एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. इस कारण गुरुवार को ट्रेन संख्या 18024 गोमो-खड़कपुर एक्सप्रेस नहीं चलेगी.

टेरर फंडिंग मामले में आरोपी विनीत अग्रवाल की याचिका पर सुनवाई आज

झारखंड हाइकोर्ट ने टेरर फंडिंग मामले में आरोपी विनीत अग्रवाल की ओर से दायर क्रिमिनल अपील याचिका पर सुनवाई की. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय व जस्टिस अंबुज नाथ की खंडपीठ में सुनवाई के दाैरान प्रार्थी की बहस जारी रही. मामले की अगली सुनवाई के लिए खंडपीठ ने 16 फरवरी की तिथि निर्धारित की. इससे पूर्वप्रार्थी की ओर से अधिवक्ता सुमित गाड़ोदिया ने पक्ष रखते हुए खंडपीठ को बताया कि उसके खिलाफ कोई अपराध नहीं बनता है. इसलिए निचली अदालत का आदेश निरस्त किया जाना चाहिए.

पूजा सिंघल पर आरोप गठन पर सुनवाई आज

निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ गुरुवार 16 फरवरी को आरोप गठन पर सुनवाई होगी. दो फरवरी को ही आरोप गठन किया जाना था, लेकिन पूजा सिंघल के अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी तथा विक्रांत सिन्हा ने अदालत के समक्ष कुछ आपत्ति जतायी थी़ अदालत ने आरोप गठन कि तिथि 16 फरवरी को निर्धारित कर दी थी. अदालत ने पूजा सिंघल की ओर से संपूर्ण पुलिस पेपर दिये जाने से संबंधित याचिका को खारिज कर दी. दो फरवरी को ही याचिका दाखिल की गयी थी. जिसमें कहा गया था कि चार्ज फ्रेम के पहले संपूर्ण पुलिस पेपर दिया जाये. इस पर ईडी के विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार ने अदालत को बताया कि मामले में जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें