28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

JEE Main Result 2022 Live: जेईई मेन में झारखंड के कुशाग्र श्रीवास्तव समेत कुल 24 स्टूडेंट्स को मिला AIR 1

JEE Main Result 2022 Live Updates: एनटीए की ओर से जेईई मेन सेशन टू के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं बता दें कि फाइनल आंसर की 7 अगस्त को जारी किये जा चुके हैं.

लाइव अपडेट

JEE Main Result 2022: फीमेल कैटेगरी में तनुश्री बनी झारखंड स्टेट टॉपर

झारखंड की तनु श्री को जेईई मेन में 99.9452697 मिले हैं. इस स्कोर के साथ ही वे झारखंड स्टेट फीमेल टॉपर बन गई हैं.

JEE Main Result 2022: कुशाग्र श्रीवास्तव बने झारखंड स्टेट टॉपर

झारखंड के कुशाग्र श्रीवास्तव को जेईई मेन 2022 में कुल 100 पर्सेंटाइल मिले हैं. नेशनल टॉपर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने के साथ ही कुशाग्र श्रीवास्तव झारखंड स्टेट टॉपर भी बने हैं.

जेईई मेन टॉप 10 फीमेल कैंडिडेट्स

अंकिता मिश्रा - बिहार

विहा सिंगला - चंडीगढ़

पलक अग्रवाल-चंडीगढ़

स्नेहा पारीक-असम

आहना जैन-हरियाणा

वन्नी प्रसारी-हिमाचल प्रदेश

तन्नु श्री-झारखंड

पवित्रा गुप्ता-कर्नाटक

एन मेरी-केरल

सिया गुप्ता-मध्य प्रदेश

कुल 24 स्टूडेंट्स को मिले 100 पर्सेंटाइल

श्रेणिक मोहन सकल- महाराष्ट्र

नव्या- राजस्थान

सार्थक माहेश्वरी- हरियाणा

कृष्णा शर्मा - राजस्थान

पार्थ भारद्वाज - राजस्थान

स्नेहा पारीक - असम

अरुदीप कुमार - बिहार

मृणाल गर्ग - पंजाब

पेनिकलपति रवि किशोर - आंध्र प्रदेश

पोलीसेट्टी कार्तिकेय - आंध्र प्रदेश

रूपेश बियाणी - तेलंगाना

धीरज कुरुकुंडा - तेलंगाना

जस्ती यशवंत वी वी एस - तेलंगाना

बुसा शिव नागा वेंकट आदित्य - तेलंगाना

थॉमस बीजू चीरमवेलिल - केरल

अनिकेत चट्टोपाध्याय - तेलंगाना

बोया हरेन सात्विक - कर्नाटक

मेंडा हिमा वामसी- आंध्र प्रदेश

कुशाग्र श्रीवास्तव- झारखंड

कोय्याना सुहास - आंध्र प्रदेश

कनिष्क शर्मा - उत्तर प्रदेश

मयंक मोटवानी राजस्थान - राजस्थान

पल्ली जलजाक्षी - आंध्र प्रदेश

सौमित्र गर्ग - उत्तर प्रदेश

एनटीए स्कोर चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

एनटीए स्कोर पीडीएफ यहां चेक करें

एनटीए ने जारी किया ऑल इंडिया रैंक, झारखंड के कुशाग्र श्रीवास्तव भी टॉपर लिस्ट में

जेईई मेन 2022 सत्र 2 रिजल्ट जारी किये जाने के बाद अब एनटीए स्कोर भी जारी कर दिये गये हैं. इस बार कुल 24 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल यानी ऑल इंडिया रैंक 1 मिला है. जिसमें झारखंड के कुशाग्र श्रीवास्तव भी शामिल हैं.

Jee Main Result 2022 Session 2: जल्द जारी होगा टॉपर लिस्ट

एनटीए ने फिलहाल टॉपर्स लिस्ट की घोषणा नहीं की है. जल्द ही टॉपर की भी लिस्ट जारी की जाएगी.

Jee Main Result 2022 Session 2:  रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

जेईई मेन 2022 रिजल्ट, स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां है डायरेक्टक लिंक

NTA JEE Main Result 2022: Direct Link 1

NTA JEE Main 2022 Result: Direct Link 2

Jee Main Result 2022 Session 2: स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक एक्टिव

स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिएऑफिशियल वेबसाइट्स jeemain.nta.nic.in पर दो लिंक एक्टिव कर दिये गये हैं

Jee Main Result 2022 Session 2: रिजल्ट जारी

जेईई मेन सत्र 2 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. jeemain.nta.nic.in पर अपने एप्लीकेशन नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Jee Main Result 2022 Session 2: यहां ऑनलाइन चेक करें रिजल्ट

jeemain.nta.nic.in

nta.ac.in

ntaresults.nic.in

Jee Main Result 2022 Session 2: रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

जेईई मेन 2022 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.

जेईई मेन स्कोरकार्ड 2022 में उल्लिखित सभी विवरण देखें.

भविष्य के संदर्भ के लिए जेईई मेन 2022 परिणाम डाउनलोड करें0

भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें.

Jee Main Result 2022 Session 2: बेस्ट स्कोर के आधार पर ऑल इंडिया रैंक

जेईई मेन परीक्षा 2022 दो सेशन में ली गई है. दोनों सेशन में से जिसमें भी कैंडिडेट्स को बेहतर नंबर मिले, उसी को वेटेज दिया गया है. बेस्ट स्कोर के आधार पर ही जेईई मेन मेरिट लिस्ट बनेगी और ऑल इंडिया रैंक दी गई है.

JEE Advanced सेलेक्शन क्राईटीरिया क्या है ?

जेईई मेन पास करने वाले टॉप 2.5 लाख स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई करते हैं. लेकिन इनमें से किस कैटेगरी में कितने छात्र चुने जाते हैं? पूरी लिस्ट आईआईटी बॉम्बे जारी कर चुका है.

Jee Main Session 2 Result 2022: ऑल इंडिया रैंक भी जारी

जेईई मेन टॉपर लिस्ट 2021 में कुल 18 स्टूडेंट्स को AIR 1 मिला था. सबके स्कोर बराबर थे. पिछले साल चार सेशन में से बेस्ट स्कोर के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया था. इस बार भी ऑल इंडिया रैंक जारी की गई है.

Jee Main Session 2 Result 2022: एप्लीकेशन नंबर की मदद से चेक करें रिजल्ट

NTA द्वारा जेईई मेन 2022 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. एडमिट कार्ड में दिए गए एप्लीकेशन नंबर की मदद से ही कैंडिडेट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Jee Main Session 2 Result 2022: यहां चेक करें अपना रिजल्ट

jeemain.nta.nic.in

nta.ac.in

ntaresults.nic.in

JEE Main Final Answer Key 2022: 6 सावल ड्रॉप किए

एनटीए ने जेईई मेन पेपर 1 और पेपर 2 में दोनों शिफ्ट्स को मिलाकर कुल 6 सवाल ड्रॉप कर दिए हैं. प्रोविजनल आंसर-की चैलेंज के आधार पर जांच के बाद NTA ने यह फैसला लिया है. जो भी सवाल ड्रॉप हुए हैं, उनके लिए कैंडिडेट्स को पूरे अंक दिए जाएंगे. कौन-कौन से सवाल ड्रॉप हुए हैं आप जेईई मेन फाइनल आंसर-की में देख सकते हैं

JEE Main Final Answer Key 2022 का डायरेक्ट लिंक

JEE Main Final Answer Key 2022 पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Jee Main Session 2 Result 2022:फाइनल आंसर की जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सेशन 2 के लिए जेईई मेन फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. ऑफिशियल वेबसाइट्स jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई है.

Jee Main Session 2 Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट

जेईई मेन 2022 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.

जेईई मेन स्कोरकार्ड 2022 में उल्लिखित सभी विवरण देखें.

भविष्य के संदर्भ के लिए जेईई मेन 2022 परिणाम डाउनलोड करें0

भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें.

Jee Main Session 2 Result 2022: जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

इस साल जेईई मेन 2022 सत्र 2 (जुलाई 2022) में कुल 6.29 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.

Jee Main Session 2 Result 2022: रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स

jeemain.nta.nic.in

nta.ac.in

ntaresults.nic.in

Jee Main Session 2 Result 2022: हेल्पलाइन नंबर

एनटीए जेईई ईमेल आईडी- jeemain@nta.ac.in

एनटीए जेईई मेन कॉन्टैक्ट नंबर -011-69227700 011-40759000

Jee Main Result 2022 Session 2:दोनों सत्रों में बेस्ट स्कोर के अनुसार जारी होंगेऑल इंडिया रैंक

एनटीए की आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, "जेईई (मुख्य) - 2022 परीक्षा के दोनों सत्रों के बाद, उम्मीदवारों की रैंक पहले से बनाई गई नीति के अनुसार दो एनटीए स्कोर में से सर्वश्रेष्ठ को ध्यान में रखते हुए जारी की जाएगी."

Jee Main Result 2022 Session 2: यहां चेक करें रिजल्ट

एक बार जेईई मेन रिजल्ट सेशन 2 जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in से अपना जेईई मेन 2022 परिणाम देख सकते हैं.

Jee Main Result 2022 Session 2: जेईई मेन सत्र 1, 2 आंसर की डेट

जेईई मेन्स सत्र 1 की आंसर-की- 6 जुलाई को जारी की गई

जेईई मेन्स सत्र 2 की आसंर-की 3 अगस्त को जारी की गई

Jee Main Result 2022 Session 2: जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

जेईई एडवांस 2022 का रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त, 2022 से शुरू होगा. उम्मीदवार जेईई एडवांस की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Jee Main Result 2022 Session 2: रिजल्ट कैसे चेक करें

जेईई मेन 2022 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.

जेईई मेन स्कोरकार्ड 2022 में उल्लिखित सभी विवरण देखें.

भविष्य के संदर्भ के लिए जेईई मेन 2022 परिणाम डाउनलोड करें0

भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें.

Jee Main Result 2022 Session 2: ऑनलाइन यहां चेक करें अपना रिजल्ट

jeemain.nta.nic.in

nta.ac.in

ntaresults.nic.in

Jee Main Result 2022 Session 2: अब तक ऑफिशियल अपडेट नहीं

जेईई मेन्स रिजल्ट 2022 आज, 6 अगस्त को घोषित होने की उम्मीद है. हालांकि, परिणाम की घोषणा पर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं किया गया है.

Jee Main Result 2022 Session 2: जेईई एडवांस का आयोजन कब ?

जेईई एडवांस 2022 का आयोजन 28 अगस्त को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे द्वारा किया जाएगा.

Jee Main Result 2022 Session 2: स्कोर कार्ड में दर्ज होंगी ये डिटेल्स

कैंडिडेट्स का नाम (Candidate's name)

एप्लीकेशन नंबर (Application number)

सब्जेक्ट वाइज स्कोर (Subject wise score)

परसेंटाइल स्काेर (Percentile score)

जेईई मेन 2022 रैंक (JEE Main 2022 rank)

कैटेगरी (reserved or unreserved)

टोटल एनटीए जेईई स्कोर (Total NTA JEE scores)

Jee Main Result 2022 Session 2: 6 लाख से अधिक कैंडिडेट्स को अपने रिजल्ट का है इंतजार

इस साल 6 लाख से अधिक छात्र अपने जेईई मेन्स सत्र 2 के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं. केवल टॉप 2.5 लाख उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी.

Jee Main Result 2022 Session 2: इस समय आयोजित हुई थी जेईई मेन सेशन 1, 2 की परीक्षा

जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा 23, 24, 25, 26, 27 और 29 जून को आयोजित की गई थी, जबकि सत्र 2 की 25, 26, 27 और 28 जुलाई को आयोजित की गई थी.

Jee Main Result 2022 Session 2: ऑल इंडिया रैंक लिस्ट आज ही

ऑल इंडिया रैंक लिस्ट भी आज ही रिजल्ट के साथ ही जारी किए जाने की संभावना है क्योंकि केवल टॉप 2.5 लाख जेईई मेन क्वालिफायर को ही एडवांस परीक्षा देने की अनुमति है.

Jee Main Result 2022 Session 2: जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त से

आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी.

Jee Main Result 2022 Session 2: ऐसे चेक करें जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट

जेईई मेन 2022 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.

जेईई मेन स्कोरकार्ड 2022 में उल्लिखित सभी विवरण देखें.

भविष्य के संदर्भ के लिए जेईई मेन 2022 परिणाम डाउनलोड करें0

भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें.

Jee Main Result 2022 Session 2: जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट जल्द

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स 2022 सत्र 2 के परिणाम जल्द ही घोषित करेगी.

Jee Main Result 2022 Session 2: जेईई मेन 2022 सत्र 2 में शामिल हुए थे इतने कैंडिडेट्स

इस साल जेईई मेन 2022 सत्र 2 (जुलाई 2022) में कुल 6.29 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.

Jee Main Result 2022 Session 2: जेईई एडवांस्ड के लिए कौन होंगे क्वालिफाई

जेईई मेन के सिर्फ टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट्स जेईई एडवांस्ड एग्जाम में शामिल हो पाएंगे.

Jee Main Result 2022 Session 2:रिजल्ट के साथ कटऑफ, रैंक लिस्ट भी होगी जारी

जेईई मेन सेशन 2 के रिजल्ट के साथ, अन्य डिटेल भी एनटीए की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसमें कैटेगरी-स्पेसिपॅिक कट-ऑफ मार्क्स, जेईई मेन्स रैंक लिस्ट.

Jee Main Result 2022 Session 2: जेईई मेन सेशन 2 प्रोविजनल आंसर की इस दिन हुआ था जारी

जेईई मेन सेशन टू का प्रोविजनल आंसर की 3 अगस्त को ही जारी किया जा चुका है. अब आज रिजल्ट जारी किये जाने की पूरी संभावना है.

Jee Main Result 2022 Session 2: रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स

jeemain.nta.nic.in

nta.ac.in

ntaresults.nic.in

Jee Main Result 2022 Session 2: आज जारी होगा जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट

जेईई मेन सेशन 2 के रिजल्ट की घोषणा एनटीए आज यानी 6 अगस्त को कर सकता है. सुत्रों के अनुसार आज दोपहर 2 बजे जेईई मेन्स रिजल्ट किया जा सकता है. रिजल्ट की घोषणा होने के बाद इस परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए जेइई मेन्स सेशन 2 के कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी.

Jee Main Result 2022 Session 2: कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • अब आवेदन संख्या और जन्म तिथि दिए गए स्थान पर दर्ज करें.

  • रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • कैंडिडेट्स अपना स्कोर देखकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

Jee Main Result 2022 Session 2: टॉपर लिस्ट भी होगा जारी

इस बार रिजल्ट के साथ-साथ एनटीए जेईई मेन्स टॉपर्स लिस्ट भी जारी करेगा. उल्लेखनीय है कि जेईई मेन 2022 सेशन 2 की परीक्षा 25, 26, 27, 28, 29 और 30 जुलाई को आयोजित हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें