32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs WI 5th T20 Highlights: भारत ने वेस्टइंडीज को 88 रन से रौंदा, रवि बिश्नोई ने झटके 4 विकेट

India vs West Indies 5th T20: भारत ने पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को यहां वेस्टइंडीज को 88 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 4-1 से जीती. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 188 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज की पारी को 15.4 ओवर में 100 रन पर समेट दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने शानदार 64 रनों की पारी खेली. दीपक हुड्डा ने उनका भरपूर साथ दिया. गेंदबाजी में भारत के युवा सितारों ने दमदार प्रदर्शन किया. जहां अक्षर पटेल ने वेस्टइंडीज को तीन शुरुआती झटके दिये, वहीं रवि बिश्नोई को चार सफलता मिली. कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिये.

लाइव अपडेट

भारत ने वेस्टइंडीज को 88 रन से हराया

टीम इंडिया ने ऑलराउंड प्रदर्शन ने आखिरी टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 88 रनों से हरा दिया है. रवि बिश्नोई ने चार विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल ने गेंदबाजी में पारी की शुरुआत करते हुए वेस्टइंडीज को तीन शुरुआती झटके दिये. कुलदीप यादव को भी तीन विकेट मिले. इससे नहले श्रेयस अय्यर ने शानदार 64 रनों की पारी खेली.

निकोलस पूरन आउट, भारत को चौथा झटका

भारत को चौथा झटका लगा है. कप्तान निकोलस पूरन आउट हो गये हैं. स्पिनर कुलदीप यादव ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. पूरन छह गेंद पर केवल तीन रन ही बना सके. उनकी जगह बल्लेबाजी करने शिमरन हेटमायर क्रीज पर आये हैं.

वेस्टइंडीज के तीन विकेट गिरे

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने वेस्टइंडीज को दो शुरुआती झटके दिये हैं. अक्षर पटेल ने सबसे पहले शून्य पर जेसन होल्डर को बोल्ड किया. उसके बाद उन्होंने अपने अगले की स्पेल में शमारह ब्रुक्स को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद उन्होंने डेवन थॉमस को भी आउट कर दिया. वेस्टइंडीज की पूरी टीम लड़खड़ा गयी है.

भारत ने बनाये 188 रन

श्रेयस अय्यर के अर्धशतक और दीपक हुड्डा के 25 गेंद पर 38 रन की पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 188 रन बनाये. वेस्टइंडीज को जीत के लिए189 रन बनाने होंगे. श्रेयस अय्यर ने 40 गेंद पर 64 रनों की लाजवाब पारी खेली.

भारत को तीसरा झटका, श्रेयस अय्यर आउट 

श्रेयस अय्यर के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा है. श्रेयस ने 40 गेंद पर 64 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाये. जेसन होल्डर ने अपनी ही गेंद पर अय्यर का कैच पकड़ा. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर कप्तान हार्दिक पांड्या आये हैं.

दीपक हुड्डा आउट, भारत को दूसरा झटका

दीपक हुड्डा आउट हो गये हैं. भारत को दूसरा झटका लगा है. हुड्डा ने 24 गेंद पर 38 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में हुड्डा ने तीन चौके और दो छक्के लगाये. हुड्डा की जगह बल्लेबाजी करने संजू सैमसन क्रीज पर आये हैं.

श्रेयस अय्यर का शानदार अर्धशतक

श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. अय्यर ने 30 गेंद पर 52 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. श्रेयस ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये. दूसरी छोर पर दीपक हुड्डा उनका साथ दे रहे हैं. हुड्डा भी अर्धशतक के करीब हैं.

ईशान किशन आउट, भारत को पहला झटका

टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 13 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गये हैं. डोमिनिक ड्रेक्स की गेंद पर निकोलस पूरन ने उनका कैच पकड़ा. किशन की जगह बल्लेबाजी करने दीपक हुड्डा क्रीज पर आये हैं.

कई सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम

भारत ने आखिरी टी-20 मुकाबले में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. कप्तान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे हैं. ईशान किशन की वापसी हुई है. किशन श्रेयस अय्यर के साथ ओपनिंग करेंगे. ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को विकेटकीपिंग की जीम्मेदारी दी गयी है. अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी आज नहीं खेल रहे हैं.

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

शमरह ब्रूक्स, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (कप्तान), डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, डोमिनिक ड्रेक्स, ओबेद मैककॉय, हेडन वॉल्श, रोवमैन पॉवेल.

भारत की प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अवेश खान, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी मुकाबला

India vs West Indies 5th T20 Live Score Update: शनिवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ सनसनीखेज 59 रनों की जीत के साथ आज सीरीज का आखिरी मुकाबला भी जीतना चाहेगी. हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. भारत ने चार में से तीन मुकाबले जीतकर सीरीज पर पहले की कब्जा जमा लिया है. सलामी बल्लेबाज के रूप में सूर्यकुमार यादव अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पावर प्ले में भारत अपने आक्रामक रवैये को बरकरार रखना चाहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें