England Women vs India Women: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड की टीम ने भारत के 135 रन के लक्ष्य को 6 विकेट खोकर 31.2 ओवर में 136 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. वर्ल्ड कप में यह भारत की दूसरी हार है.
वर्ल्ड कप में भारत को दूसरी हार मिली है. इसके साथ ही प्वाइंट टेबल में भारत को एक स्थान का नुकसान हुआ है. भारत पहले नंबर दो पर था, लेकिन इंग्लैंड से मुकाबला हारने के बाद अब 4 मैचों में 2 जीत और दो हार के बाद 4 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.
इंग्लैंड की गेंदबाज चार्ली डीन की घातक गेंदबाजी से भारत केवल 134 रन पर ऑल आउट हो गयी. चार्ली ने 8.2 ओवर में 23 रन देकर चार भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्त दिखाया. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक 35 रन बनाये. उन्होंने 58 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके जमाये. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने भी 33 रनों की पारी खेली. हरमनप्रीत कौर ने 14 और झूलन गोस्वामी ने 20 रन बनाये.
भरत को 25वें ओवर की चौथी गेंद पर 7वां झटका लगा. पूजा वस्त्रकार केवल 6 रन बनाकर आउट हो गयीं. पूजा ने 9 गेंदों का सामना किया था. इंग्लैंड की ओर से चार्ली डीन ने 5 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाये. जबकि अन्या श्रुबसोल ने 6 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट चटकाये.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए