22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Exit Poll 2022 Live: क्या यूपी में रचा जाएगा इतिहास, योगी आदित्यनाथ बनेंगे दोबारा सीएम?

UP Exit Poll 2022 Live Updates: विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान सात मार्च की शाम 6 बजे समाप्त हो गया. अब बारी एग्जिट पोल की है.

लाइव अपडेट

ABP-Cvoters: पहले चरण में किसको क्या?

एबीपी सीवोटर्स के सर्वे के तहत बीजेपी को पहले चरण की 58 सीट में 28 से 32 सीट, सपा को 23 से 27 सीट, बसपा को 2 से 4, कांग्रेस को 0 से 1 और अन्य को मात्र 1 सीट मिलता हुआ बताया गया है.

सपा नेता का कहना है- एग्जिट पोल मॉनिटर्ड है

P-MARQ: योगी सरकार की हो रही वापसी

पूर्वांचल में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को कितना?

  • भाजपा गठबंधन : 63 से 83 सीट

  • सपा गठबंधन : 42 से 52 सीट

  • बसपा : 3 से 8 सीट

  • कांग्रेस : 1 से 3 सीट

  • अन्य : 0 से 2 सीट

अवध क्षेत्र में...

  • भाजपा गठबंधन : 66 से 78 सीट

  • सपा गठबंधन : 41 से 51 सीट

  • बसपा : 3 से 8 सीट

  • कांग्रेस : 1 से 3 सीट

  • अन्य : 0 से 1 सीट

टीवी-9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल पर एक नजर...

  • भाजपा- 211-225

  • कांग्रेस- 4-6

  • सपा- 146-160

  • बसपा- 14-24

  • अन्य- 0-0

  • यूपी में कुल सीट- 403

P-MARQ सर्वे : भाजपा को यूपी 240 सीटें, सपा को 140 और...

Exit Polls 2022: P-MARQ के सर्वे के अनुमान के अनुसार यूपी में भाजपा को 240 सीट मिलने की उम्मीद है. वहीं, सपा को 140, बसपा को 17 एवं कांग्रेस को 4 सीट मिलने की बात कही गई है. सर्वे के अन्य परिणामों को विस्तार से समझने के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ.

एग्जिट पोल के नतीजे कहां देखें?

When and Where to Watch? भारत में एग्जिट पोल की रिपोर्ट तैयार करने में विश्वसनीय एजेंसीज की संख्या करीब तीन-चार ही हैं. इनके नाम हैं चाणक्या (Chanakya), सी-वोटर (CVoter) और माईएक्सिस (MyAxis). इन सभी परिणामों को आप प्रभात खबर पर देख सकते हैं.

क्या होता है एक्जिट पोल?

What are Exit Polls? देश में पांच राज्यों के चुनाव को सम्पन्न करा लिया गया है. यूपी में भी साल 2022 में विधानसभा चुनाव हुए. सात चरणों में हुए. 7 मार्च यानी आज शाम 6 बजते ही चुनाव समाप्त हो गया. अब 10 मार्च को इस परिणाम जारी होंगे. इस बीच एग्जिट पोल जारी किया जाता है. यहां यह जानना जरूरी है कि क्या होता है एग्जिट पोल? बता दें कि एग्जिट पोल मीडिया संस्थानों के सर्वे के आधार पर चुनावी परिणामों का अनुमान होता है. इसे वृहद स्तर पर सर्वे करके तैयार किया जाता है. इस सर्वे जनता के मुद्दों, सरकार की छवि, विपक्षी दलों के चुनावी वादों और स्थानीय स्तर पर मतदाताओं के रूझान को देखते हुए तैयार किया जाता है.

एबीपी न्यूज- सी वोटर का एग्जिट पोल होगा जारी

सातवें चरण का मतदान खत्म होने के बाद एबीपी न्यूज चैनल और सी वोटर का एग्जिट पोल भी प्रसारित किया जाएगा.

आज तक- एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल कुछ ही देर में

न्यूज चैनल आज तक- एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल कुछ ही देर में प्रसारित किया जाएगा. इसके जरिए पता चलेगा कि यूपी में रूझान किसकी ओर है

10 मार्च को आने वाले परिणामों से पहले जानें रूझान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में हुआ है. अगली सरकार किसकी बनने जा रही है, इसका फैसला तो 10 मार्च को मतगणना के बाद ही पता चलेगा, लेकिन उससे पहले आज तक माय एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल से रुझान की ओर इशारा जरूर मिल सकता है. एग्जिट पोल से यह पता चलेगा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार दोबारा सत्ता में आएगी या फिर अखिलेश यादव एक बार फिर सूबे के मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर मायावती कुछ करिश्मा दिखा पाती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें