मुख्य बातें
बॉलीवुड के गलियारों में हर दिन कुछ न कुछ नया होते रहता है. कहीं कोई स्टार अपनी ग्लैमरस अदाओं की वजह से सुर्खियों में बना रहता है, तो कोई अपने बयान को लेकर. जहां बिग बॉस 16 में नया ट्विस्ट देखने को मिला. नॉमिनेशन टास्क में अंकित को घरवालों ने नॉमिनेट किया. जिसके बाद प्रियंका ने प्राइज मनी के 25 लाख देकर अंकित को सेव कर लिया. इधर गौहर खान और जैद दरबार माता-पिता बनने वाले हैं. रोहित शेट्टी ने सर्कस और बॉलीवुड में फिल्मों के नहीं चलने पर कुछ खास बात की है.
