26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amroha Chunav 2022 Voting: अमरोहा में जमकर हुआ मतदान, शाम 5 बजे तक 66 प्रतिशत हुई वोटिंग

Amroha Chunav 2022 Second Phase Voting Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. दूसरे चरण में अमरोहा की चार विधानसभाओं में भी लोगों ने जमकर वोटिंग किया. अमरोहा से मतदान के हर अपडेट के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ...

लाइव अपडेट

मुहम्मद शमी ने किया वोट

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी ने अपने भाई हसीब अहमद के साथ मतदान किया. उन्होंने अपने गांव सहसपुर के पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया.

अमरोहा में अब तक अपडेट

अमरोहा नगर सीट पर अब तक 60.32, नौगावां सादात में 60.09, हसनपुर में 59.89, धनौरा में 59.92 प्रतिशत लोग मतदान कर चुके हैं.

अमरोहा में जमकर हो रहा मतदान

अमरोहा में लोग जमकर मतदान कर रहे हैं. अमरोहा विधानसभा के सभी 4 सीटों पर 3 बजे तक 60.06 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं. फिलहाल मतदान का सिलसिला जारी है.

नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र में 42.69, हसनपुर में 39.17, धनौरा में 39.36 प्रतिशत लोग मतदान कर चुके हैं. पूरे जिले में मतदान शांति पूर्ण चल रहा है.

अमरोहा विधानसभा के सभी 4 सीटों पर 1 बजे तक 40.90 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं. फिलहाल मतदान का सिलसिला जारी है.

अमरोहा में 11 बजे तक वोटिंग का अपडेट

  • अमरोहा नगर सीट - 22.97 फीसद

  • नौगावां सादात - 23.21 प्रतिशत

  • हसनपुर विधानसभा - 23.01 प्रतिशत

  • धनौरा विधानसभा - 22.71 प्रतिशत

अमरोहा विधानसभा के सभी 4 सीटों पर 11 बजे तक 22.99 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं. फिलहाल मतदान का सिलसिला जारी है.

अमरोहा जिले में अभी तक सबसे ज्यादा मंडी धनौरा विधानसभा क्षेत्र में वोट पड़े हैं. यहां 10.98 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग सुबह नौ बजे तक कर चुके हैं.

अमरोहा में 9 बजे तक वोटिंग का अपडेट

  • अमरोहा नगर सीट - 10.64 फीसद

  • नौगावां सादात सीट - 10.76 प्रतिशत

  • हसनपुर विधानसभा - 10.93 प्रतिशत

  • धनौरा विधानसभा - 10.98 प्रतिशत

अमरोहा में 9 बजे तक करीब 11 प्रतिशत वोटिंग

अमरोहा विधानसभा के सभी 4 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 10.83 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं. फिलहाल मतदान का सिलसिला जारी है.

जयंत चौधरी ने अलग अंदाज में की वोट करने की अपील

अमरोहा में युवा वोटर

18 से 19 आयु वर्ग के 23982 मतदाता पहली बार वोटिंग करेंगे जबकि, 20 से 29 साल के 380289 वोटर प्रत्याशियों का भविष्य का फैसला करेंगे.

धनौरा में ईवीएम खराब

दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होने के बाद बरेली शहर और अमरोहा के धनौरा में ईवीएम खराब होने की खबर आई. इस दौरान सुबह 7 बजे से मतदान शुरू नहीं हो सका.

अमरोहा के भाजपा प्रत्याशी राम सिंह सैनी ने कहा कि अमरोहा में 80 से 85 प्रतिशत मतदान होगा और उनकी पार्टी दोबारा सत्ता में आएगी.

नौगावां सादात विधानसभा सीट पर प्रत्याशी

  • भाजपा- देवेंद्र नागपाल

  • सपा- समरपाल सिंह

  • कांग्रेस-रेखा रानी

  • बसपा- शादाब खान

  • एआईएमआईएम- मो.आदिल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. आज दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. अमरोहा की चार विधानसभाओं में मतदान जारी है.

पीएम मोदी ने मतदान  की अपील

हसनपुर से प्रत्याशी

  • महेंद्र सिंह खड़वंशी - भाजपा

  • मुखिया गुर्जर - सपा

  • फिरेराम उर्फ फिरे सिंह गुर्जर - बसपा

  • असीम हुसैन साबरी - कांग्रेस

अमरोहा सदर से प्रत्याशी

  • राम सिंह सैनी- भाजपा

  • महबूब अली- सपा

  • मोहम्मद नावैद- अयाज बसपा

धनौरा सीट से प्रत्याशी

धनौरा (सुरक्षित सीट)

  • राजीव तरार - भाजपा

  • विवेक सिंह - सपा

  • हरपाल सिंह- बसपा

  • समर पाल सिंह - कांग्रेस

अमरोहा में 915 मतदान केंद्र

चुनाव के लिए प्रशासन ने जिलेभर में 915 मतदान केंद्र बनाए हैं. इनमें 1601 बूथों पर सोमवार की सुबह सात बजे से वोटिंग का कार्य शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा. हर पोलिंग पार्टी में चार कार्मिक लगाए गए हैं.

अमरोहा में कुल मतदाता 

  • जिले में कुल मतदान केंद्र 916

  • कुल मतदेय स्थल 1601

  • कुल विधानसभा : 04

  • मतदान कार्मिक : 6404

  • कुल मतदाता : 1350533

  • पुरुष वोटर : 709638

  • महिला वोटर : 640796

  • थर्ड जेंडर : 99

  • कुल प्रत्याशी 43

अमरोहा का इतिहास

मुरादाबाद से अलग होकर अलग जिला बनने के बाद अमरोहा की चार विधानसभा सीट धनोरा, नौगांवा, हसनपुर अमरोहा है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां की चार विधानसभा सीटों में तीन पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीते थे और एक पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का कब्जा है. अमरोहा जिले में एक लोकसभा सीट है जो गढ़ विधानसभा को मिलाकर बनती है जिस पर बहुजन समाज पार्टी का कब्जा है. बसपा के कुंवर दानिश अली ने 2019 में ये सीट जीती थी.

अमरोहा का राजनीतिक समीकरण

अमरोहा विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का राज बरकरार है. लगातार 3 बार से सपा के खाते में जा रही इस सीट से महबूब अली विधायक हैं. वहीं हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में बीजेपी के महेंद्र सिंह खड़गवंशी विधायक हैं. अमरोहा जिले की इस सीट पर पहले मुख्य लड़ाई समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच रहती थी. लेकिन 2017 में यहां से महेंद्र ने कमल खिला दिया.

नौगावां सादात सीट पर बीजेपी विधायक चेतन चौहान के निधन के बाद पिछले साल उपचुनाव हुए थे. उपचुनाव में चेतन की पत्नी संगीता चौहान ने बीजेपी के टिकट से जीत दर्ज की थी. धनौरा विधानसभा सीट 2008 में हुए परिसीमन के बाद बनी. यह आरक्षित सीट है जहां से बीजेपी के राजीव तरारा वर्तमान विधायक हैं. स्वर्गीय चेतन चौहान भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे. अमरोहा से दो बार सांसद और एक बार विधायक रहे और भारतीय जनता पार्टी में खेल मंत्री भी रहे.

फिल्मी दुनिया से लेकर क्रिकेट के मैदान तक अमरोहा के लोगों ने अपनी पहचान बनाई. कमाल अमरोही से लेकर क्रिकेटर मोहम्मद शमी तक अमरोहा जिले के रहने वाले हैं. वहीं अमरोहा के कन्या गुरुकुल की लड़कियों ने देश ही नहीं दुनिया भर में निशाने पर तीर मार कर तीरंदाजी में अपना लोहा मनवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें