37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vidya Balan Saree Look: गर्मियों में भी लगेंगी कूल – देखें विद्या बालन के लेटेस्ट साड़ी लुक्स

Vidya Balan Saree Look: विद्या बालन के साड़ी लुक्स से लें समर फैशन इंस्पिरेशन, जानें कैसे गर्मियों में भी दिखें स्टाइलिश और कूल

Vidya Balan Saree Look | Summer Saree Style | Vidya Balan Summer Fashion: गर्मियों में साड़ी पहनने का मन तो हर किसी का करता है लेकिन पसीना, हेवी फैब्रिक और स्टाइलिंग की झंझट से लड़कियां अक्सर इसे अवॉइड करती हैं. लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan Saree Looks) अपने साड़ी स्टाइल से इंस्पिरेशन देकर यह साबित करती हैं कि गर्मियों में भी साड़ी कैरी की जा सकती है – वो भी बेहद कूल और स्टाइलिश अंदाज में.

Vidya Balan 1
Vidya balan saree look

1. Vidya Balan Saree Look – ब्रीदेबल और स्टाइलिश

गर्मियों के लिए कॉटन साड़ी (Cotton Saree For Summer) परफेक्ट चॉइस होती है. विद्या बालन अक्सर प्लेन कॉटन साड़ियों को स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ पेयर करती हैं. ये न सिर्फ स्किन-फ्रेंडली होती हैं बल्कि आपको एलिगेंट लुक भी देती हैं. व्हाइट, पीच, बेबी पिंक और येलो जैसे कलर टोन गर्मियों के लिए बेहतरीन हैं.

2. Floral Saree Trend – समर का फेवरेट प्रिंट

Floral Print Saree गर्मियों में बहुत पॉपुलर होती हैं और विद्या बालन ने इसे कई बार अपने लुक्स में शामिल किया है. चाहे वो लाइट गीorgette floral saree हो या printed cotton saree – फ्लोरल पैटर्न आपको फ्रेश और यंग लुक देता है.

3. Sleeveless Blouse के साथ Saree Styling

Vidya Balan अक्सर स्लीवलेस ब्लाउज़ (Sleeveless Blouse With Saree) के साथ अपने लुक को बोल्ड टच देती हैं. अगर आप गर्मी से परेशान हैं और कुछ हल्का पहनना चाहती हैं, तो विद्या का यह स्टाइल आपके लिए आइडियल हो सकता है. यह लुक साड़ी को मॉडर्न टच देता है और आपके फैशन सेंस को भी हाईलाइट करता है.

Vidya Balan 2
Sleeveless blouse के साथ saree styling

4. Handloom Saree for Comfort & Style

गर्मी में हैवी फैब्रिक से बचने के लिए Handloom Saree बेहतरीन ऑप्शन है. विद्या बालन हैंडलूम साड़ियों को बड़े ग्रेस के साथ कैरी करती हैं. यह लुक ऑफिस से लेकर कैजुअल इवेंट तक सब जगह परफेक्ट रहता है. इसे आप सिंपल ज्वेलरी और लो बन हेयरस्टाइल के साथ पेयर कर सकती हैं.

5. Monochrome Saree Look – Classy & Chic

अगर आप स्टाइल और कूलनेस दोनों चाहती हैं, तो विद्या बालन का मोनोक्रोम लुक ट्राय करें. ब्लैक एंड व्हाइट या किसी भी सिंगल टोन की साड़ी को एलिगेंट तरीके से कैरी करें. विद्या का ये लुक आपको ग्रेसफुल और अट्रैक्टिव बनाएगा.

Vidya Balan Saree Styling गर्मियों में भी साड़ी पहनने का मन बना देती है. चाहे आप college going girl हों या working woman – विद्या बालन के saree looks आपके लिए perfect fashion inspiration हो सकते हैं. तो इस समर अपने वॉर्डरोब में शामिल करें cotton, floral, handloom और monochrome sarees और लगें cool & stylish, बिल्कुल विद्या की तरह.

Also Read: Gudi Padwa Nauvari Saree Look: गुड़ी पड़वा पर अपनाएं नौवारी साड़ी लुक दिखें मराठी मुलगी की तरह खास

Also Read: Golden Lehenga Design: अपनी पसंद से बनवाएं ये गोल्डन एस्थेटिक लहंगा, टेलर भैया को ऐसे करें गाइड

Also Read: Trending Glass Tissue Saree: बॉलीवुड से सोशल मीडिया तक छाई जरी ग्लास साड़ी – जानें इसकी खासियत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel