Vat Savitri Vrat 2025: वट सावित्री व्रत सुहागिनों के लिए एक बेहद पवित्र और आस्था से भरा पर्व है. यह दिन देवी सावित्री की शक्ति की याद दिलाता है. जिसने अपने दृढ़ संकल्प और भक्ति से अपने पति को यमराज से भी वापस पा लिया था. अगर इस व्रत के दिन कुछ खास उपाय पूरे श्रद्धा और विधि-विधान से किए जाएं तो न सिर्फ दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है बल्कि पति को भी कार्यक्षेत्र में सफलता और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
- वट वृक्ष की पूजा करें विधिपूर्वक : व्रत के दिन वट यानि बरगद वृक्ष के नीचे जाकर उसकी पूजा करें. कच्चा सूत (राखी या मौली) लेकर वट वृक्ष की परिक्रमा 7 या 108 बार करें और हर परिक्रमा में पति की लंबी उम्र की प्रार्थना करें. जल, चावल, रोली, फल, फूल और मीठा अर्पित करें.
- सावित्री-सत्यवान की कथा का पाठ करें : पूजन के बाद सावित्री और सत्यवान की कथा अवश्य पढ़ें या सुनें.कथा सुनने के बाद “सावित्री माता की जय” का जाप करें. यह कथा शक्ति, प्रेम और तप का प्रतीक मानी जाती है और इसका पाठ बहुत शुभ फल देता है.
- दिन भर व्रत रखें और पति का चरण स्पर्श करें : निर्जला व्रत रखने से व्रती को विशेष पुण्य मिलता है.संध्या समय व्रत समाप्त करने के बाद पति के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लें. इससे वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता है.
- सुहागिन महिलाओं को दें सुहाग सामग्री : व्रत के दिन 5 सुहागिन महिलाओं को कुमकुम, चूड़ी, सिंदूर, बिंदी, मिठाई आदि दान करें. उन्हें ससम्मान आमंत्रित कर ‘सांवली-सावित्री’ के रूप में सम्मान दें. इससे पुण्य के साथ-साथ सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
- पति के व्यवसाय या करियर से संबंधित वस्तु पर हल्दी या रोली लगाएं : यदि आपके पति नौकरी या व्यापार में हैं तो उनके काम से जुड़ी चीज जैसे पेन, डायरी, लैपटॉप बैग आदि पर हल्दी या रोली का तिलक करें और प्रार्थना करें कि वह जीवन में तरक्की करें.
Also Read : Vastu Tips: रात को सोते समय सिरहाने पर रखें ये चीजें, जीवन में हर दिशा में आएगी सफलता
Also Read : Vastu Tips: रात को सोते समय सिरहाने पर रखें ये चीजें, जीवन में हर दिशा में आएगी सफलता
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

