16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Trending Payal Designs: पैरों को रॉयल और खूबसूरत लुक देने वाले नए, डिटेल्ड और ट्रेंड में चल रहे पायल डिजाइंस

Trending Payal Designs: यहां देखें लेटेस्ट और ट्रेंडिंग पायल डिजाइंस जो पैरों को रॉयल, खूबसूरत और ग्रेसफुल लुक दें. शादी, त्योहार या फंक्शन के लिए परफेक्ट स्टाइलिश पायल आइडियाज.

Trending Payal Designs: पायल सिर्फ एक ज्वेलरी नहीं, बल्कि पैरों की खूबसूरती को निखारने वाला एक खास आभूषण है. शादी हो, त्योहार हो या कोई छोटा सा फंक्शन, एक खूबसूरत पायल हर लुक को पूरा और ग्रेसफुल बना देती है. आजकल मार्केट में इतने तरह के डिजाइंस मिलते हैं कि कभी-कभी समझ नहीं आता कि कौ -सा स्टाइल चुनें. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ लेटेस्ट और स्टाइलिश पायल डिजाइंस, जिन्हें पहनकर आपके पैर और भी खूबसूरत और एलीगेंट नजर आएंगे.

Simple Chain Payal Design

Simple Chain Payal Design
Simple chain payal design

यह पतली चैन वाली पायल बहुत हल्की और सिंपल होती है. इसे पहनने से पैरों में एक साफ-सुथरा और सॉफ्ट लुक आता है. यह रोज पहनने के लिए भी एकदम सही रहती है. ज्यादातर लड़कियां इसे इसलिए पसंद करती हैं क्योंकि यह हर आउटफिट के साथ अच्छी लगती है.

Ghungroo Payal Design

घुंघरू वाली पायल पैरों में बहुत प्यारी आवाज देती है. इसे पहनने से लुक ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल दिखता है. यह शादी या त्योहार के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. इसकी छोटी-छोटी घंटियां पैर को और भी खूबसूरत बनाती हैं.

Double Layer Payal Design

Double Layer Payal Design
Double layer payal design

डबल लेयर वाली पायल आजकल बहुत ट्रेंड में है. इसमें दो अलग-अलग परतें होती हैं जो पैरों को भरा-भरा और एलिगेंट लुक देती हैं. इसे पहनने से पांव ज्यादा आकर्षक दिखाई देते हैं. यह खासकर पार्टी और फंक्शन के लिए परफेक्ट रहती है.

Pearl Payal Design

Pearl Payal Design
Pearl payal design

मोतियों वाली पायल बहुत नाजुक और क्लासी लगती है. इसमें छोटे-छोटे मोती लगे होते हैं जो पैरों में एक सॉफ्ट शाइन देते हैं. यह उन लोगों के लिए सही है जिन्हें भारी डिजाइन पसंद नहीं. इसे पहनकर पैर बहुत साफ और सुंदर दिखते हैं.

Oxidized Payal Design

ऑक्सीडाइज्ड पायल एथनिक लुक में चार चांद लगा देती है. इसका सिल्वर जैसा फिनिश हर ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ आसानी से मैच हो जाता है. यह खासकर कॉलेज और कैजुअल आउटफिट के साथ बहुत स्टाइलिश लगती है. इस पायल का डिटेल्ड डिजाइन पैरों को और भी रॉयल फील देता है.

Colorful Wedding Baraat Payal

Colorful Wedding Baraat Payal
Colorful wedding baraat payal

बारात सीन वाली पायल आजकल बहुत ट्रेंड में है. इसमें रंग-बिरंगी बारात की छोटी-छोटी आकृतियां बनी होती हैं जो इसे बहुत यूनिक बनाती हैं. यह पायल शादी और दुल्हन के लुक में एक खास और त्योहार जैसा एहसास जोड़ देती है. इसके रंग और डिजाइन पैरों को बेहद आकर्षक और त्योहार वाला लुक देते हैं.

ये भी पढ़ें: Haldi Jewellery Ideas: हल्दी और मेहंदी के लिए ट्राई करें ये स्टाइलिश, कलरफुल और हल्के ज्वेलरी डिजाइन्स

ये भी पढ़ें: Bridal Bangles Designs: दुल्हन के हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए देखें ये ट्रेंडिंग और रॉयल चूड़ा डिजाइन

ये भी पढ़ें: Bridal Pearls Necklace Designs: शादी पर पाएं रॉयल और टाइमलेस लुक, ट्राई करें ये एलीगेंट और खूबसूरत पर्ल नेकलेस डिजाइंस

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel