Confession Day: कन्फेशन डे का दिन आ गया है, जब आप अपने प्रियजन को अपने दिल की बात बता सकते हैं और उन्हें अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. हर साल यह 19 फरवरी को मनाया जाता है. अगर आपका पार्टनर रूठा हुआ है, तो इस दिन आप उन्हें मनाने की भी कोशिश कर सकते हैं. आपको अपने पार्टनर को मनाने के लिए कुछ खास करना होगा, जिससे वे आपकी बात समझें और आपको माफ कर दे. ऐसे में आप एक प्यारा सा मैसेज भेजकर अपने पार्टनर से माफी मांग सकते हैं. यहां कुछ ऐसे मैसेज हैं जो आपके रूठे हुए पार्टनर और दोस्तों को मनाने में आपकी मदद करेंगे.
- जाने क्यों सुकून मिलता है,
मुझे तुम्हारी मुस्कान देखकर,
अब मुझे माफ कर दो,
अल्हड़ और नादान समझकर.
हैप्पी कन्फेशन डे
2. तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मैं जिंदा हूं तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे,
मगर कभी खफा ना होना उस खुदा के लिए.
हैप्पी कन्फेशन डे
3. मेरी हर खुशी तेरी है और तेरा हर गम मेरा,
माफ कर दे जाना दिल ना तोड़ेंगे दोबारा तेरा.
हैप्पी कन्फेशन डे
4. माना हो गई गलती,
पर अब माफ भी कर दो यार,
देख भी लो पलटकर मुझे,
तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार.
हैप्पी कन्फेशन डे
5. हर वक्त तुमको याद करता हूं,
हद से ज्यादा तुम्हें प्यार करता हूं,
क्यों तुम मुझसे खफा बैठे हो,
मैं एक तुम्हीं पर तो मरता हूं.
हैप्पी कन्फेशन डे
यह भी पढ़ें- Anti-Valentine Week: टॉक्सिक रिश्तों से बाहर निकलें, एंटी वैलेंटाइन वीक के साथ
6. छोटी छोटी बातों पर नाराज मत हुआ करो,
अगर गलती हो जाए तो माफ कर दिया करो.
हैप्पी कन्फेशन डे
7. खता हो गयी तो फिर सजा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो.
हैप्पी कन्फेशन डे
8. तुम रूठा न करो हमसे,
हमारी दिल की धड़कन रुक जाती है,
दिल तो दोस्तों के नाम हम कर ही चुके है,
जान बाकी है वो भी निकल जाती है.
हैप्पी कन्फेशन डे
9. हुई है हमसे मोहब्बत में खता तो हमें माफ कर दो,
चाहे हमें मारो पर अपना दिल साफ कर दो.
हैप्पी कन्फेशन डे
10. कोई रूठा है हमसे की हम कुछ कहते नहीं
कैसे मनाएं जब वो हमे मिलते नहीं.
हैप्पी कन्फेशन डे
इनपुट- शुभ्रा लक्ष्मी

