Relationship Tips: सास और बहु का रिश्ता बेहद ही गजब का होता है. अगर इस रिश्ते में समझदारी और पार्टनरशिप हो तो इसे काफी बेहतरीन तरीके से निभाया जा सकता है. वहीं, अगर इस रिश्ते में नोक-झोंक होती रहे तो सास-बहु के रिश्ते में परिवार के बाकी सदस्य भी पिसने लगते हैं. आज की इस आर्टिकल में हम आपको सास के कुछ गुणों या फिर क्वालिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से बहुओं का जीना मुश्किल हो जाता है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि सास की इन आदतों की वजह से रिश्तों में दूरी और खटास काफी ज्यादा बढ़ जाती है. कई बार सास की इन्हीं आदतों की वजह से घर पर आये दिन लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं. तो चलिए सास की इन्हीं बुरी और टॉक्सिक आदतों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
हर बात पर राय देना
कुछ ऐसी सास भी होती हैं जिन्हें हर बात पर अपनी राय देने के बुरी आदत होती है. यह राय छोटी से छोटी चीजों से लेकर बड़ी सी बड़ी चीजों पर होती है. अगर ये राय कभी-कभार दी जा रही ही या फिर जरूरत पड़ने पर दी जा रही हो तो ठीक है लेकिन, अगर बेवजह दी जाने लगे तो इसे बेहद ही बुरा और टॉक्सिक माना जाता है. कई बार तो सास इस बात का फैसला भी खुद करती है कि आखिर बहु खाने में क्या बनाएगी, घर पर और बाहर में क्या पहनेगी या फिर वह कहां-कहां जाएगी. लंबे समय तक ऐसा होते रहने की वजह से बहु अपनी सास से नफरत तक करने लग जाती है.
रिलेशनशिप टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: शादी से पहले जा रहे अपने पार्टनर से फर्स्ट टाइम मिलने? इन बातों का जरूर रखें ख्याल
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: रिलेशनशिप में आने से पहले जान लें ये कड़वी बातें, आप ही की है भलाई
छोटी-छोटी बातों को बड़ा बनाना
कुछ लोगों की यह आदत होती है कि वे छोटी-छोटी बातों को पकड़कर बैठ जाते हैं और इन्हें एक बड़ा मुद्दा बना देते हैं. अगर ये गुण आपकी सास में हैं तो आप उन्हें टॉक्सिक कह सकती हैं. इस तरह की जो सास होती है वह बहुओं के नाक में दम करके रख देती है. कई बार सास की इस आदत की वजह से घर पर अशांति का माहौल काफी ज्यादा बढ़ जाता है.
मैनिपुलेट करने की कोशिश
कई बार जो मैनीपुलेटिंग महिलाएं होती हैं वे भी आगे चलकर एक बेहद ही टॉक्सिक इंसान और सास बनती हैं. आपके सामने वह ऐसा बिहेव करती है जैसे आपके बारे में उससे ज्यादा अच्छा कोई सोच ही नहीं सकता है. कई बार उनके बर्ताव से आपको ऐसा भी लग सकता है कि वह आपकी केयर कर रही है. इस तरह की महिलाओं में एक खासियत होती है. ये लोग अपने नकली व्यवहार से आपके अंदर की सभी बातों को बाहर निकाल लेती हैं और बाद में इन सीक्रेट्स को आपके खिलाफ ही इस्तेमाल करती है. अगर आपकी सास में यह गुण है तो आपको आपको इनसे हर कीमत पर बचकर रहना चाहिए.
कामों में मदद न करने की आदत
कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं जिनके घर पर बहु के आजाने के बाद वे सभी कामों को करना छोड़ देती है. उन्हें ऐसा लगता है कि अब सभी कामों को करने की जिम्मेदारी सिर्फ बहु की ही है. इस तरह की जो महिलाएं हैं वे अपनी बहु के कामों में कभी भी हाथ नहीं बंटाती है. चाहे काम कितना भी छोटा हो या फिर बड़ा इस तरह की महिलाएं हर काम में बहु की मदद करने से मना कर देती है. जब ऐसा बार-बार होने लगता है तो बहु के मन में सास के लिए नफरत और खटास बढ़ता चला जाता है.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: पत्नी की ये बुरी आदतें बनती है पति के दूर होने का कारण, रिश्ते में आ जाती है कड़वाहट