Relationship Tips: शादीशुदा जीवन अच्छे से चल सके इसके लिए यह काफी जरूरी हो जाता है कि दोनों ही पार्टनर्स एक दूसरे का और इस रिश्ते का अच्छे से ख्याल रखें. कई बार ऐसा भी होता है कि रिश्ते को खुशहाल रखने की लाख कोशिशों के बावजूद भी यह रिश्ता टूटने लगता है और आए दिन इसमें कलेश भी काफी बढ़ जाते हैं. जब ऐसा होने लगता है तो हमारे दिमाग में सबसे पहला सवाल यह आता है कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन महिलाओं के लिए है जिन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उनके और उनके पति के बीच में रोजाना लड़ाई-झगड़े क्यों बढ़ रहे हैं और उनके रिश्ते में दूरी क्यों आने लगी है. आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको हर कीमत पर उस समय करने से बचना चाहिए जब आपके पति कहीं बाहर से घर आते हैं तो. कई बार आपकी इन्हीं गलतियों की वजह से आप दोनों का यह रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है.
स्क्रीन के सामने बैठे रहना
अगर आपके पति घर आते हैं और आप उस समय या तो टीवी के सामने बैठी रहती हैं या फिर मोबाइल में घुसी रहती हैं तो आपकी इस गलती की वजह से भी आप दोनों के रिश्ते में दरार आ सकती है. जब आपके पति घर आये तो आपको स्क्रीन के सामने नहीं बल्कि उनसे उनका हाल-चाल पूछना चाहिए. जब आप अपने पति के आने के बाद भी स्क्रीन में घुसे रहती हैं तो आपके पति को ऐसा लगता है कि उनके होने या फिर न होने से आपको कोई फर्क नहीं पड़ता है.
रिलेशनशिप टिप्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: शादी से पहले जा रहे अपने पार्टनर से फर्स्ट टाइम मिलने? इन बातों का जरूर रखें ख्याल
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: रिलेशनशिप में आने से पहले जान लें ये कड़वी बातें, आप ही की है भलाई
जमकर शिकायत करना
ऐसा हो सकता है कि आप दिनभर में कई तरह की चीजों को लेकर चिड़चिड़ी हो रखी हैं लेकिन, ऐसे में भी जब आपके पति कहीं बाहर से घर आएं तो आपको उसी समय शिकायत करना नहीं शुरू कर देना चाहिए. जब आप उनके घर आते हैं शिकायतों का पिटारा खोल देती हैं तो उनका दिमाग खराब हो जाता है. कोशिश करें कि जब आपके पति कहीं बाहर से आएं तो उन्हें सुकून से कुछ देर आराम करने दें. बाद में अपने दिल में दबी बातों को उनसे शेयर करें.
पति की जरूरतों को नहीं समझना
कई बार ऐसा भी होता है कि जब आपके पति कहीं बाहर से आते हैं और आप उन्हें नजरअंदाज करते हुए अपने कामों में लगे हुए रहते हैं. आपके रिश्ते के टूटने के पीछे यह भी एक मुख्य कारण हो सकता है. जब आपके पति कहीं बाहर से आए तो ऐसे में उनकी जरूरतों को समझने की कोशिश करें। उन्हें पानी दें या फिर चाय. अगर नाश्ता तैयार है तो आप उन्हें वह भी दे सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: चलते-चलते रस्ते में एक्स से हो गयी मुलाकात? इस तरह करें सिचुएशन को हैंडल