26.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबू धाबी में नवरात्रि की धूम, बिहार-झारखंड के लोगों ने जमकर किया डांडिया

Navratri celebrations in Abu Dhabi : अबू धाबी में होने वाले सबसे बड़े रेड डॉट और स्टाइल दिवा के डांडिया प्रोग्राम स्टाइल दिवा डांडिया बीट्स में अबू धाबी में रह रहे बिहार और झारखंड के लोगों ने नवरात्रि के पूर्व संध्या पर आयोजित डांडिया नाइट्स में भोजपुरी गाने पर जमकर धूम मचाया.

Navratri Celebrations In Abu Dhabi : अबूृ धाबी में होने वाले सबसे बड़े रेड डॉट और स्टाइल दिवा के डांडिया प्रोग्राम स्टाइल दिवा डांडिया बीट्स में अबू धाबी में रह रहे बिहार और झारखंड के लोगों ने नवरात्रि के पूर्व संध्या पर आयोजित डांडिया नाइट्स में भोजपुरी गाने पर जमकर धूम मचाया.

Undefined
अबू धाबी में नवरात्रि की धूम, बिहार-झारखंड के लोगों ने जमकर किया डांडिया 4
बिहार-झारखंड और पूर्वांचल की संस्कृति

बता दें कि बिहार समाज अबू धाबी संयुक्त अरब अमीरात में बिहार-झारखंड और पूर्वांचल की संस्कृति की पहचान बनाएं रखने को प्रतिबद्ध संस्था है. बिहार समाज अबू धाबी के लगभग दो सौं के ज्यादा सदस्य जिसमें बच्चे और महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. गुजराती समाज, महाराष्ट्र मंडल, मारवाड़ी युवा मंच, इंडियन पंजाबी बिसनेस फोरम ने साथ में रेड डॉट और स्टाइल दिवा द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम में चार चांद लगाया हैं.

Undefined
अबू धाबी में नवरात्रि की धूम, बिहार-झारखंड के लोगों ने जमकर किया डांडिया 5
प्रमुख व्यावसायिक संथानों ने कार्यक्रम को प्रायोजित

वहीं, छप्पनभोग, इंडिया पैलेस, लूलू इंटरनेशनल जैसे प्रमुख व्यावसायिक संथानों ने कार्यक्रम को प्रायोजित किया. जहां मुख्य अतिथियों के साथ बिहार समाज अबू धाबी से अभिषेक कुमार और कुमार दिवाकर प्रसाद ने मंच साझा किया.

Undefined
अबू धाबी में नवरात्रि की धूम, बिहार-झारखंड के लोगों ने जमकर किया डांडिया 6
Also Read: Navratri 2022 Live: नवरात्रि की शुरुआत कल से, कलश स्थापना मुहूर्त, विधि, पूजा समग्री समेत डिटेल्स जानें

वहीं, इस कार्यक्रम में बिहार समाज अबू धाबी के तरफ से प्रभारी श्री मनोज कुमार शर्मा, जय प्रकाश कुमार और सत्येन्द नाथ गुप्ता ने बिहार समाज को पूरे भारत से आने वाले अप्रवासी भारतीयों के बीच बिहारमय माहौल और अभी सदस्यों को एक सूत्र में बांधने का काम किया. बिहार समाज अबू धाबी देश के लगभग सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रमुखता से शिरकत करता है. मृणाल संतोष, निक्की संतोष, प्रशांत कृष्णन, लिपिका भट्टारू, गोपाल कृष्णा, मोना गोपाल, मनीष गुप्ता, प्रह्लाद प्रसाद, चंचल सिंह, भावना प्रसाद, गुरिआ कुमारी ,पल्लवी सिन्हा ,धीरेन्द्र सोनी,ऋचा सोनी ,प्रियंका प्रसाद , रवि प्रताप ,हेमा सिंह ,बबिता कुमारी ,रमन झा ,हरी यादव ,अमृता सिन्हा ,डॉ शालिनी ,शम्भू कुमार ,अभिषेक झा ,अभिषेक तिवारी ,मनीष पांडेय ,संजीब सिंह ,रामानुज पांडेय,आदित्य भरद्वाज ,ज्योति कुमारी ,शालिनी सिंह ,अंजली प्रकाश ,अमृता सिंह ,खुशबू सोनी ,प्रभात झा ,मुकेश ठाकुर अभिषेक कुमार ,नितिका ,अरुणिमा पांडेय ,नीतू सिंह , दीपक पाठक आदि सदस्यों ने रेड डॉट और स्टाइल दिवा के प्रमुख जोनिआ मैथू और संयुक्त अरब अमीरात के सरकार का बिहार समाज अबू धाबी को प्रमुखता देने के लिए आभार प्रकट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें