Numerology: अंक ज्योतिष की माने तो जन्म की तारीख से व्यक्ति के कई गहरे राज को पता लगाया जा सकता है. यह किसी भी व्यक्ति के व्यवहार, स्वभाव, चाल-चलन और भविष्य के आकलन को आसान बनाता है, क्योंकि यह माना जाता है कि हर संख्या की अपनी एक खास विशेषता और ऊर्जा होती है. यही वजह है कि व्यक्ति के जीवन में अंक काफी मायने रखते हैं. लेकिन इसके लिए मूलांक की जरूरत होती है, जो कि जन्म की तारीख से ही निकाला जाता है. जन्मतिथि से जो मूलांक निकलता है, वह 1 से लेकर 9 तक के कोई भी अंक हो सकते हैं. ऐसे में आज हम उस मूलांक के लोगों की बात करने वाले हैं, जो कि नई सोच के होते हैं, उन्हें पुरानी अवधारणाओं की जगह नई चीजें पसंद होती हैं.
ये है मूलांक
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है. इसका ग्रह स्वामी राहु होता है. राहु के प्रभाव के कारण ही ये लोग बहुत ही रहस्यमयी, परिवर्तन को स्वीकार करने वाले और अप्रत्याशित घटनाओं को स्वीकार करने वाले होते हैं. ऐसे में आइए इस मूलांक के लोगों की खासियत के बारे में जानते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: मेहनती और लगनशील होते हैं इन तीन मूलांक में जन्मे लोग, पार्टनर से मिलता है बहुत प्यार
यह भी पढ़ें- Numerology: बहुत नखरीली होती हैं इस मूलांक में जन्मी लड़कियां, कूट-कूट कर भरा होता है आत्मविश्वास
मूलांक 4 में जन्मे लोगों की खासियत
- मूलांक 4 में जन्मे लोग समाज सुधारक होते हैं. ये लोग पुरानी प्रथाओं और अवधारणाओं की जगह नई अवधारणाओं को जन्म देने का काम करते हैं. ये राजनीति के क्षेत्र में भी नई सोच को लागू करने का काम करते हैं.
- जिन लोगों का जन्म मूलांक 4 में हुआ रहता है, वे आसानी से लोगों से दोस्ती करना नहीं पसंद करते हैं. इसके अलावा, इस मूलांक में जन्मे लोगों का रिश्ता 1, 2, 7 या 8 मूलांक में जन्मे लोगों से संबंध अच्छे रहते हैं.
- इस मूलांक में जन्मे लोगों का चौथा, 13वां, 22वां, 31वां, 40वां, 46वां, 58वां और 67वां साल बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इसके अलावा, इन लोगों के लिए 2, 11, 20 और 29 तारीख बहुत शुभ होती है.
- इस मूलांक में जन्मे लोग रुपयों को जोड़ने की अपेक्षा रुपयों को उड़ाने और मौज उड़ाने में विश्वास रखते हैं. ऐसी स्थिति में इन लोगों को धन की बचत पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है. ऐसे में यह बहुत बड़ी कमी मानी जाती है.
यह भी पढ़ें- Numerology: इस मूलांक में जन्मे लोगों को संघर्षों के बाद मिलती है सफलता, बनते हैं बेशुमार धन के मालिक
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.