25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nicknames for baby girl: प्यारी बेटी के लिए खूबसूरत निकनेम- यहां देखें 20 यूनिक और खास नामों की लिस्ट

Nicknames for baby girl:अपनी नन्ही परी के लिए खोज रहे हैं प्यारा निकनेम? यहां देखें 20 यूनिक और खूबसूरत नामों की लिस्ट, जो आपके बच्चे के व्यक्तित्व से मेल खाएंगे

Nicknames for baby girl: हर माता-पिता अपनी नन्ही परी के लिए ऐसा नाम चुनना चाहते हैं जो न सिर्फ प्यारा हो बल्कि उसका अर्थ भी खास हो. निकनेम प्यार का दूसरा नाम होता है, जो बच्चे के व्यक्तित्व से मेल खाता है और घर में सबके मुंह पर हमेशा बना रहता है.

अगर आप भी अपनी लाडली के लिए एक यूनिक और खूबसूरत निकनेम (Beautiful Nicknames) की तलाश कर रहे हैं, तो यहां आपके लिए 20 बेहतरीन नामों की लिस्ट है, जो न सिर्फ सुनने में मीठे लगते हैं बल्कि उनके अर्थ भी बेहद खास हैं.

Nicknames ideas for baby girl: प्यारी बेटी के लिए 20 यूनिक निकनेम और उनके खूबसूरत अर्थ

Baby Girl 1
Nicknames for baby girl: प्यारी बेटी के लिए खूबसूरत निकनेम- यहां देखें 20 यूनिक और खास नामों की लिस्ट
  1. आवी – शांति और प्रेम की प्रतीक
  2. तिशा – खुशियों की सौगात
  3. जूही – एक सुंदर फूल
  4. कियारा – चमकती हुई रोशनी
  5. नायरा – सफलता और चमक
  6. इरा – देवी सरस्वती का रूप
  7. ज़ूनी – चांद की तरह चमकने वाली
  8. मिष्टी – मीठी और प्यारी
  9. आहना – पहला सूर्योदय
  10. सिया – देवी लक्ष्मी का नाम
  11. रूहानी – दिव्य और आत्मिक
  12. अवनी – पृथ्वी का दूसरा नाम
  13. वामी – आकाश की तरह अनंत
  14. नीरा – पवित्र जल
  15. याशी – सुख और शांति देने वाली
  16. तन्वी – कोमल और सुंदर
  17. पिहू – एक मधुर ध्वनि
  18. धानी – हरियाली और समृद्धि
  19. गुनगुन – मीठी आवाज़ वाली
  20. जिया – जीवन से भरपूर

इन नामों में से कोई भी निकनेम आपकी नन्ही परी के लिए परफेक्ट हो सकता है. ये न सिर्फ यूनिक हैं बल्कि इनमें एक खास अर्थ भी छिपा हुआ है, जो आपके बच्चे के व्यक्तित्व को निखार सकता है. तो देर किस बात की, अपनी बेटी के लिए एक खास नाम चुनें और उसे प्यार से बुलाएं!

Also Read:Top 5 Boy name Started with Shree: ‘श्री’ नामों में छिपा है परंपरा और सकारात्मकता का संदेश-जानें अर्थ और महत्व

Also Read: Top 5 girls name from Shree: ‘श्री’ से शुरू होने वाले 5 युनिक गर्ल नेम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें