39.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nehru Jacket Combination : यहां पर मिलेंगे आपको नेहरू जैकेट के बेस्ट कलर कोंबिनेशन, करें ट्राई

Nehru Jacket Combination : नेहरू जैकेट एक ऐसे परिधान का नाम है जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. इन बेहतरीन कंबिनेशंस के साथ आप अपने स्टाइल को एक नया ट्विस्ट दे सकते हैं.

Nehru Jacket Combination : नेहरू जैकेट एक क्लासिक और स्टाइलिश परिधान है जो भारतीय पुरुषों के फैशन का एक अहम हिस्सा बन चुका है. इसकी ख़ास बात यह है कि इसे किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है, चाहे वह शादी हो, पार्टी हो, या फिर ऑफिस का कोई इवेंट. नेहरू जैकेट को विभिन्न रंगों और कंबिनेशनों में पहना जा सकता है, जो हर व्यक्ति की पर्सनैलिटी को उभारने का काम करते हैं. तो चलिए, जानते हैं कुछ बेहतरीन नेहरू जैकेट कंबिनेशंस जिनसे आप अपने लुक को और भी आकर्षक बना सकते हैं:-

Balc
Nehru jacket combination : यहां पर मिलेंगे आपको नेहरू जैकेट के बेस्ट कलर कोंबिनेशन, करें ट्राई 9
  • ब्लैक और गोल्डन कंबिनेशन
    ब्लैक और गोल्डन का कॉम्बिनेशन एक क्लासिक और एलिगेंट लुक देता है. यह रंग संयोजन विशेष अवसरों जैसे शादियों, रिसेप्शन या किसी हाई-फैशन इवेंट के लिए परफेक्ट है.
    कैसे पहने: ब्लैक नेहरू जैकेट के साथ गोल्डन कढ़ाई या गोल्डन बटन का प्रयोग करें. इसे सफेद शर्ट या कुर्ते के साथ पेयर करें. पैंट या चूड़ीदार के साथ यह लुक और भी बेहतरीन लगेगा.
Blue
Nehru jacket combination : यहां पर मिलेंगे आपको नेहरू जैकेट के बेस्ट कलर कोंबिनेशन, करें ट्राई 10
  • नेवी ब्लू और व्हाइट कंबिनेशन
    नेवी ब्लू एक गहरे और शाही रंग के रूप में पहचाना जाता है, जो सफेद के साथ एक परफेक्ट कंट्रास्ट बनाता है. यह संयोजन किसी भी फॉर्मल इवेंट या ऑफिस मीटिंग के लिए आदर्श है.
    कैसे पहने: नेवी ब्लू नेहरू जैकेट के साथ व्हाइट शर्ट या कुर्ता पहनें. इस लुक को आप खाकी या काले रंग की पैंट के साथ पेयर कर सकते हैं.
Ri
Nehru jacket combination : यहां पर मिलेंगे आपको नेहरू जैकेट के बेस्ट कलर कोंबिनेशन, करें ट्राई 11
  • ग्रीन और बेज कंबिनेशन
    ग्रीन रंग एक ताजगी और विश्राम का एहसास दिलाता है, जबकि बेज हल्का और संतुलित रंग है. यह कंबिनेशन कैजुअल आउटिंग्स या दिन के वक्त के लिए परफेक्ट है.
    कैसे पहने: गहरे हरे रंग की नेहरू जैकेट को बेज पैंट्स के साथ पेयर करें. इसके साथ एक हल्के रंग की शर्ट पहनने से यह लुक और भी आकर्षक लगेगा.
Blskv
Nehru jacket combination : यहां पर मिलेंगे आपको नेहरू जैकेट के बेस्ट कलर कोंबिनेशन, करें ट्राई 12
  • ग्रे और ब्लैक कंबिनेशन
    ग्रे और ब्लैक का कॉम्बिनेशन हमेशा से ही स्टाइलिश और सिंपल होता है. यह कंबिनेशन न केवल आकर्षक दिखता है बल्कि स्मार्ट और क्लासी भी होता है.
    कैसे पहने: ग्रे नेहरू जैकेट के साथ काले रंग की पैंट और शर्ट का कॉम्बिनेशन एक आदर्श विकल्प है. इस लुक को आप काले या ग्रे रंग के जूते के साथ भी पेयर कर सकते हैं.
Brow
Nehru jacket combination : यहां पर मिलेंगे आपको नेहरू जैकेट के बेस्ट कलर कोंबिनेशन, करें ट्राई 13
  • ब्राउन और व्हाइट कंबिनेशन
    ब्राउन रंग गर्मी और शांति का प्रतीक है. यह रंग संयोजन एक क्लासिक लुक देता है जो किसी भी पार्टी या इवेंट के लिए परफेक्ट होता है.
    कैसे पहने: ब्राउन नेहरू जैकेट को व्हाइट शर्ट और बेज पैंट के साथ पेयर करें. यह लुक न केवल स्टाइलिश लगेगा, बल्कि आरामदायक भी रहेगा.
Pigk
Nehru jacket combination : यहां पर मिलेंगे आपको नेहरू जैकेट के बेस्ट कलर कोंबिनेशन, करें ट्राई 14
  • पेस्टल शेड्स (पिंक, लाइट ब्लू, मिंट ग्रीन)
    पेस्टल शेड्स न केवल सौम्य और आकर्षक होते हैं, बल्कि वे समर सीजन के लिए भी परफेक्ट हैं. यह हल्के रंगों का संयोजन एक फ्रेश और फंकी लुक देता है.
    कैसे पहने: लाइट पिंक या मिंट ग्रीन नेहरू जैकेट को हल्की रंग की पैंट के साथ पेयर करें, यह लुक खासकर यंग जनरेशन के लिए बहुत अच्छा रहेगा.
Olic 1
Nehru jacket combination : यहां पर मिलेंगे आपको नेहरू जैकेट के बेस्ट कलर कोंबिनेशन, करें ट्राई 15
  • आलिव और ब्लैक कंबिनेशन
    आलिव और ब्लैक एक आधुनिक और रिफाइंड कंबिनेशन है जो हर किसी को आकर्षित करता है. यह संयोजन पारंपरिक और ट्रेंडिंग दोनों होता है.
    कैसे पहने: आलिव नेहरू जैकेट को काले रंग की पैंट और शर्ट के साथ पेयर करें. इस लुक को आप खास इवेंट्स में आराम से पहन सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Man Office Look : स्किन्नी जीन्स को कर दीजिए टाटा बाय-बाय, और कीजिए कुछ नया ट्राई

यह भी पढ़ें : Hair Care Tips : हजार नुश्खे अपनाने के बाद भी बालों से नहीं जा रहा है डैंड्रफ? आज से फॉलो कर लें ये 5 टिप्स

यह भी पढ़ें : Self Care Tips : छोटी छोटी बातों को नहीं कर पाते नजरअंदाज, फॉलो कर लें ये 5 टिप्स

नेहरू जैकेट एक ऐसे परिधान का नाम है जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. इन बेहतरीन कंबिनेशंस के साथ आप अपने स्टाइल को एक नया ट्विस्ट दे सकते हैं.इन रंग संयोजनों को अपनी पर्सनैलिटी और इवेंट के हिसाब से ट्राई करें और हर बार बेहतरीन लुक पाएं. चाहे आप फॉर्मल इवेंट्स में जाएं या कैजुअल आउटिंग्स पर, इन कंबिनेशंस के साथ आपका लुक हमेशा आकर्षक रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel