ePaper

Navratri Unique Mehndi Design: नवरात्रि में दिखना है सबसे अलग और हटकर, तो इन मेहंदी के डिजाइन से सजाएं अपने खूबसूरत हाथ

25 Sep, 2025 5:23 pm
विज्ञापन
navratri mehndi desigen

navratri mehndi desigen

Navratri Unique Mehndi Design: अगर आप मेहंदी लगान के लिए ये सोच रहे है कि ज्यादा समय नहीं है पर खूबसूरत मेहंदी लगाना है तो इन सभी डिजाइन को हाथों में लगा सकते हैं. घर में जितने लोग उतने अलग-अलग डिजाइन लगाने की फरमाइश होती है.

विज्ञापन

Navratri Unique Mehndi Design: नवरात्रि में व्रत किए हुए लोगों के अलावा भी लोग घर में मेहंदी लगाते हैं. नवरात्रि के व्रत में महिलाएं खुद को पूरे तरीके से सजाते हैं. ऐसे में मेहंदी लगाना तो बनता है. अगर आप मेहंदी लगान के लिए ये सोच रहे है कि ज्यादा समय नहीं है पर खूबसूरत मेहंदी लगाना है तो इन सभी डिजाइन को हाथों में लगा सकते हैं. घर में जितने लोग उतने अलग-अलग डिजाइन लगाने की फरमाइश होती है. इस आर्टिकल में आपको आज बताएंगे कि नवरात्रि में किस तरह से डिजाइन लगा सकते हैं. 

भरे हाथ की मेहंदी

नई शादी शुदा महिलाएं इस नवरात्रि इस भरे हाथ की मेहंदी को अपने हाथों में लगा सकते हैं. ये डिजाइन पूरे हाथ को भर देता है और हाथ काफी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं. 

navratri mehndi desigen
Navratri mehndi desigen

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन 

कई महिलाओं को हाथ के पीछे मेहंदी लगाना ज्यादा पसंद नहीं होता है. इसलिए आप इस बैक हैंड मेहंदी डिजाइन को अपने हाथ में लगा सकते हैं, जो हल्की भी और खूबसूरत भी लगती है. 

navratri mehndi desigen
Navratri mehndi desigen

सिम्पल मेहंदी डिजाइन 

ऑफिस जाने वाली महिलाएं या फिर कॉलेज जाने वाली लड़कियों को ज्यादा मेहंदी लगानी पसंद नहीं होती है. इस वजह से वे ये सिम्पल 5 मिनट में लगने वाली मेहंदी को इस्तेमाल कर सकते हैं. 

navratri mehndi desigen
Navratri mehndi desigen

हल्के मेहंदी डिजाइन 

कई लोग डांडिया खेलने के लिए जाते है, तो उन्हें कुहनी तक की मेहंदी डिजाइन चाहिए होती है. इनके लिए वे लोग इस डिजाइन को लगा सकते हैं, ये काफी खूबसूरत और अलग लगेगा. 

navratri mehndi desigen
Navratri mehndi desigen

सिम्पल फ्रन्ट मेहंदी डिजाइन 

फ्रंट हाथ में भी कई बार सिम्पल मेहंदी लगाने का मन करता है. ऐसे में ये मेहंदी की डिजाइन बहुत ही अलग और खूबसूरत लगेगा. ये लगाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा. 

navratri mehndi desigen
Navratri mehndi desigen

यह भी पढ़ें: Saiyaara Mehndi Design: सैयारा गर्ल अनीत पड्डा इन्स्पायर्ड मेहंदी डिजाइन – खूबसूरत इतने की हर किसी का दिल आ जायें

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Mehndi Design 2025: हाथों में रचाएं पियां के नाम की मेहंदी देखें लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

यह भी पढ़ें: Latest Full hand Mehndi Design: दुल्हन के लिए देखें भरी-भरी मेहंदी के 5 शानदार डिजाइन  

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें